Gionee P50 Pro स्मार्टफोन ,फीचर्स के सामने स्मार्टफोन की कीमत है काफी कम

|

Gionee ने हाल में चीन में Gionee P50 Pro नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया । आपको बता दें कि Gionee P50 Pro सामने से iPhone जैसा लुक देता है और एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन यह स्मार्टफोन दिखने में काफी स्टाइलिश है। तो आइए जानते है Gionee P50 Pro की कीमत और फीचर्स के साथ क्या है इसमें खास बात ।

5000mAh की दमदार बैटरी के साथ Realme Narzo 50i Prime लॉन्च5000mAh की दमदार बैटरी के साथ Realme Narzo 50i Prime लॉन्च

यह स्मार्टफोन दिखने में है प्रीमियम पर इसकी कीमत है बहुत कम

Gionee P50 Pro स्पेसिफिकेशन...

Gionee P50 Pro स्मार्टफोन में एंट्री-लेवल फीचर्स मिलते है। इसमें 6.5 इंच का LCD पैनल दिया गया है, जिसमें फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन निकलता है।

iPhone 14 की बैटरी का खुलासा, अब नहीं पड़ेगी पावर बैंक की जरूरतiPhone 14 की बैटरी का खुलासा, अब नहीं पड़ेगी पावर बैंक की जरूरत

कैमरा

फोन के पिछले हिस्से में दो गोल आकार के कैमरा मॉड्यूल है। इसे देखकर लगता है कि इस फोन में कई बैक कैमरे दिए जा सकते है, लेकिन इस फोन में सिर्फ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ही दिया गया है। वहीं, फ्रंट में बड़े नॉच में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा एचडी नाइट शॉट, मैक्रो शॉट और पोर्ट्रेट ब्यूटी लेंस सपोर्ट करता है।

iQOO Neo 6 First Impressions: क्या कंपनी के दावे निकले सच ?iQOO Neo 6 First Impressions: क्या कंपनी के दावे निकले सच ?

यह स्मार्टफोन दिखने में है प्रीमियम पर इसकी कीमत है बहुत कम

Gionee P50 Pro में 3900mAh की बैटरी

इस फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर दिया गया है। यह एक एंट्री लेवल प्रोसेसर है। सरप्राइज इसकी बैटरी पावर से आता है। Gionee P50 Pro में 3900mAh की बैटरी दी गई है। ऐसे में फास्ट चार्जिंग काफी अहम हो जाती है, लेकिन कंपनी ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है और साथ ही फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।

OnePlus 10T: कौन सा फोन है जो हार गया इस महारथी सेOnePlus 10T: कौन सा फोन है जो हार गया इस महारथी से

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, OTG, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Gionee P50 Pro में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस)सपोर्ट वाले फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165×77.3×8.9 मिलीमीटर और वजन 211 ग्राम है।

Poco F4 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स, पहले दिन खरीदने वालों को मिलेंगे ये बेनिफिट्सPoco F4 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स, पहले दिन खरीदने वालों को मिलेंगे ये बेनिफिट्स

यह स्मार्टफोन दिखने में है प्रीमियम पर इसकी कीमत है बहुत कम

Gionee P50 Pro की कीमत

चीन में Gionee की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी नए Gionee P50 Pro की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर फोन को लिस्ट कर दिया गया है। इसके मुताबिक, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले जियोनी पी50 प्रो की कीमत 659 CNY (करीब 7,600 रुपये), 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 739 यूरो (करीब 8,600 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 759 यूरो (करीब 8,80 रुपये) है। यह फोन ब्राइट ब्लैक, क्रिस्टल और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध है।

Vivo X80 Pro रिव्यूVivo X80 Pro रिव्यू

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee recently launched a smartphone called Gionee P50 Pro in China. Let us tell you that the Gionee P50 Pro looks like an iPhone from the front and comes with entry-level specifications. The price of the phone is quite low, but this smartphone is quite stylish in appearance. So let's know what is the special thing with the price and features of Gionee P50 Pro.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X