जियोनी पी7 स्मार्टफोन अब भारत में, कीमत 9,999 रुपए

जियोनी पी सीरीज का नया स्मार्टफोन पी7 लॉन्च हो चुका है, इस फोन की कीमत में भारत में 9,999 रुपए है।

By Agrahi
|

जियोनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने 'पी' सीरीज़अपना नया स्मार्टफोन भारत पेश कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन जियोनी पी7 भारत में 9,999 रुपए में लॉन्च हुआ है। यह सभी मेजर ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। जियोनी पी7 आपको वाइट, लाटे गोल्ड और ग्रे कलर विकल्प में मिलता है।

 

जेन मोबाइल ने लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, कीमत बेहद कमजेन मोबाइल ने लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, कीमत बेहद कम

जियोनी पी7 स्मार्टफोन 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ आता है। इन दिनों आने वाले लगभग हर फोन में VoLTE सपोर्ट दिया जाता है, बता दें कि इसकी डिमांड देश में रिलायंस जियो नेटवर्क के आने से बढ़ गई है। यदि जियोनी पी7 के साथ यदि आप जियो सिम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

 
जियोनी पी7 स्मार्टफोन अब भारत में, कीमत 9,999 रुपए

नोकिया के स्मार्टफोन डी1सी की कीमत और फीचर्स लीकनोकिया के स्मार्टफोन डी1सी की कीमत और फीचर्स लीक

जियोनी पी7 स्मार्टफोन में 5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ इसमें सोडा लाइम प्रोटेक्शन दी गई है। फोन के डिज़ाइन पर ध्यान दें तो इसमें एक कम्फ़र्टेबल ग्रिप के लिए बैक आर्क है। साथ ही एक ट्रांसपेरेंट और ग्लिटरिंग 3डी मिरर है।

पी7 स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमरी है, जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है। यह एमिगो 3.2 यूजर इंटरफेस तथा एंड्रॉयड के नवीनतम ओएस मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 2300 एमएएच की बैट्री लगी है।

जियोनी पी7 स्मार्टफोन अब भारत में, कीमत 9,999 रुपए

नया 4जी VoLTE स्मार्टफोन, कीमत 3,333 रुपएनया 4जी VoLTE स्मार्टफोन, कीमत 3,333 रुपए

इस फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर और दो जीबी रैम, आठ मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा पांच मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा है, जो टेक्स्ट रिकग्निशन इन पिक्चर्स, जीआईएफ क्रिएटर तथा इंटेलिजेंट फोटो क्रॉप की सुविधा से युक्त है।

पी7 स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमरी है, जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है। यह एमिगो 3.2 यूजर इंटरफेस तथा एंड्रॉयड के नवीनतम ओएस मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 2300 एमएएच की बैट्री लगी है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee P7 with VoLTE Support launched: Everything You Need To Know in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X