भाग लीजिए GizBot Giveaway प्रतियोगिता में और जीतिए फ्री जियोनी ई लाइफ एस 5.1

|

फरवरी के महिने को प्‍यार और गुलाबों का महिना भी कहा जाता है क्‍योंकि इस महिने वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यानी कालेज से लेकर हर तरफ आपको वैलेंटाइन डे का ही खुमार छाया हुआ दिखेगा। इस अवसर पर हिन्‍दी गिज़बोट आपके लिए एक बार फिर गिवअवे में शानदार स्‍लिम स्‍मार्टफोन जितने का मौका लाया है साथ ही अगर आप किसी खास को कुछ गिफ्ट करने की सोंच रहे हैं तो शायद ये सुनहरा मौका आपके काम आ जाए।

भाग लीजिए GizBot Giveaway प्रतियोगिता में और जीतिए फ्री जियोनी ई लाइफ एस 5.1

जियोनी इंडिया के साथ मिलकर हम आपके लिए लाए हैं जियोनी ईलाइफ S5.1 गिवअवे यानी आप इस वैलेंटाइन आप #SexiestGift जीत सकते हैं। जियोनी ईलाइफ एस 5.1 गिवअवे आज से शुरु हो रहा है प्रतियोगिता में भाग लेने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है। जियोनी ईलाइफ एस 5.1 की न सिर्फ स्‍क्रीन र्शाप है बल्‍कि इसमें 8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लगा हुआ है साथ में 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

फोन जीतने के लिए आपको बस कुछ आसान सवालों का जवाब देना होगा। इसके साथ ही गिजबोट को फॉलो करना होगा।

a Rafflecopter giveaway

प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले इन बातों का ध्‍यान रखें

1- गिजबोट गिवअवे प्रतियोगिता के विजेता का चयन रेंडम सलेक्‍शन द्वारा किया जाएगा।
2- एक विजेता को एक जियोनी ईलाइफ S5.1 स्‍मार्टफोन मिलेगा।
3- विजेता का चयन रेफलकॉप्‍टर विजिट द्वारा किया जाएगा।
4- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फेक ईमेलआईडी प्रयोग करने वाले को प्रतियोगिता से बाहर समझा जाएगा इसलिए उसी मेल आईडी का प्रयोग करें जिस आईडी से हम आप से संपर्क कर सकें।
5- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको गिजबॉट के फैन पेज को लाइक करना होगा साथ ही ट्विटर में फॉलो भी करना होगा।
6 प्रतियोगिता में भाग लेते समय #GizbotGiveaway और #SexiestGift हैश टैग का प्रयोग करना न भूलें।
7- अगर आप विजेता के रूप में चुने जाते हैं तो ई-मेल द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा।
8- विजेता को 7 दिनों के अंदर संपर्क करना होगा, अगर विजेता 7 दिनों के अंदर संपर्क नहीं करता तो किसी और को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
9- प्रतियोगिता में भाग लेते समय सही-सही जानकारी भरें। ये हैंडसेट प्रमोशन गिवअवे के तहत दिया जा रहा है, एलजी और गिजबोट वारंटी, एक्‍सचेंज और कस्‍टमर सर्विस के लिए जिम्‍मेदार नहीं होंगे।
10- प्रतियोगिता में भाग लेने की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2015 है।

जियोनी ईलाइफ एस 5.1 में दिए गए फीचर
4.8 इंच एमोल्‍ड कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
1.7 गीगाहर्ट ऑक्‍टाकोर कार्टेक्‍स ए7
1 जीबी रैम
एंड्रायड 4.4 किटकैट
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
एफएम रेडियो
अल्‍ट्रा स्‍लिम
2,050 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
This is why, we have partnered with Gionee India to giveaway what is the #SexiestGift this season.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X