डाउनलोड करें यूसी क्‍लीनर एप और पाएं सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6

|

2015 में एक बार फिर गिजबोट आपके लिए नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन जीतने का सुनहरा मौका लाया है जो किसी एक लकी गिजबोट रीडर को दिया जाएगा। इस बार गिजबोट गिवअवे प्रतियोगिता में भाग लेकर आप जीत सकते हैं सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6। ये प्रतियोगिता यूएसी ब्राउजर के साथ मिलकर आयोजित की जा रही है जो पॉपुलर एंड्रायड ब्राउजर है, ये न सिर्फ आपको फास्‍ट ब्राउजिंग स्‍पीड देता है बल्‍कि इसमें डाउनलोडिंग से लेकर फेसबुक एक्‍सेस करने के कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।

डाउनलोड करें यूसी क्‍लीनर एप और पाएं सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6

इसके अलावा अगर आप फोन की स्‍पीड को इंप्रूव करना चाहते हैं तो फोन में यूसी क्‍लीनर एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। येफ्री एप है जो आपके फोन का रैम स्‍पेस बढ़ाती है साथ बेकार एप्‍लीकेशन को क्‍लोज़ भी करती है। यूसी क्‍लीनर एप को एंड्रायड 4.1 या फिर इसके आगे वाले सभी अपडेट ओएस डिवाइस पर डाउनलोड की जा सकती है। एप में सूपर बूस्‍टर का फीचर दिया गया है जो ऑटो स्‍टार्ट एप्‍लीकेशन को क्‍लोज कर देता है। यूसी क्‍लीनर एप को एंड्रायड स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही नीचे दिए गए कुछ आसान सवालों के जवाब देकर आप सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 भी जीत सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सबसे पहले

स्‍टेप 1:अपने फेसबुक एकाउंट या फिर मेल आईडी डालकर लॉगइन करें
स्‍टेप 2: इसके बाद स्‍क्रीन में आने वाली सभी स्‍टेप को फॉलो करते हुए ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर लें।
स्‍टेप 3: गिजबॉट और यूएसी ब्राउजर इंडिया के पेज को लाइक करें।
स्‍टेप 4: गिवअवे प्रतियोगिता को अपने ट्विटर एकाउंट, फेसबुक एकाउंट और ईमेल के द्वारा दोस्‍तों को शेयर करें।
स्‍टेप 5: यू सी क्‍लीनर ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें।

a Rafflecopter giveaway

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 में दिए गए फीचर

गैलेक्‍सी एस 6 में 5.1 इंच की क्‍वॉड एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 2560×1440 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।
ऑक्‍टाकोर एक्‍सनॉस प्रोसेसर
3 जीबी रैम
एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएस
16 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, लिड फ्लैश
5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
एस हेल्‍थ, 4.0, हार्ट रेट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर
4जी एलटीई, 3जी एचएसपीए प्‍लस, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.1, एनएफसी
2,550 एमएएच बैटरी

प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले इन बातों का ध्‍यान रखें
1- गिजबोट गिवअवे प्रतियोगिता के विजेता का चयन रेंडम सलेक्‍शन द्वारा किया जाएगा।
2- एक विजेता को एक सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 स्‍मार्टफोन मिलेगा।
3- विजेता का चयन रेफलकॉप्‍टर विजिट द्वारा किया जाएगा।
4- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फेक ईमेलआईडी प्रयोग करने वाले को प्रतियोगिता से बाहर समझा जाएगा इसलिए उसी मेल आईडी का प्रयोग करें जिस आईडी से हम आप से संपर्क कर सकें।
5- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको गिजबॉट के फैन पेज को लाइक करना होगा साथ ही ट्विटर में फॉलो भी करना होगा।
6- इससे आपको 10 एक्‍ट्रा प्‍वाइंट मिलेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेते समय #GizbotGiveaway हैश टैग का प्रयोग करना न भूलें।
7- अगर आप विजेता के रूप में चुने जाते हैं तो ई-मेल द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा।
8- विजेता को 7 दिनों के अंदर संपर्क करना होगा, अगर विजेता 7 दिनों के अंदर संपर्क नहीं करता तो किसी और को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
9- प्रतियोगिता में भाग लेते समय सही-सही जानकारी भरें। ये हैंडसेट प्रमोशन गिवअवे के तहत दिया जा रहा है,सैमसंग और गिजबोट वारंटी, एक्‍सचेंज और कस्‍टमर सर्विस के लिए जिम्‍मेदारनहीं होंगे।
10- प्रतियोगिता में भाग लेने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2015 है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Hey, GizBot readers! Once again we are back with an exciting chance for you to win another amazing smartphone from GizBot sponsored by UC Browser India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X