Google ने लॉन्च किया अपना Android Q का Beta वर्जन, यूजर्स को काफी फायदे

|

काफी समय से खबर आ रही थी गूगल Google ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर काम कर रही है। बता दें, आखिरकार लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) Android Q के बीटा वर्जन लॉन्च को लॉन्च कर दिया है। यह गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टस Android का दसवां वर्जन है। गूगल ने बताया कि Android Q नई प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर को पेश करता है। साथ ही यह फोर्डेबल स्मार्टफोन पर भी सपोर्ट करेगा।

Google ने लॉन्च किया अपना Android Q का Beta वर्जन, यूजर्स को काफी फायदे

बता दें, वर्जन के साथ एंड्रॉयड 10 में Vulkan 1.1 सपोर्ट, फास्टर ऐप स्टार्ट टाइम, नए मीडिया कोड्स के साथ-साथ कैमरे के लिए भी कुछ नए फीचर्स को पेश किया गया है। नए वर्जन के बारें में बात करते हुए गूगल ने बताया कि लेटेस्ट Android Q के बीटा वर्जन के चलते स्मार्टफोन चलाने के एक्सपीरिएंस को पहले से बेहतर किया जा सकेगा। बता दें इस नए वर्जन को फिलहाल के लिए गूगल के स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल के लिए पेश किया गया है।

Android Q के खास फीचर्स

एंड्रॉयड का नया वर्जन प्राइवेसी सेंट्रिक है। जिसके चलते यूजर्स ऐप्स को कंट्रोल कर सकेंगे। गूगल ने बताया कि डिवाइस पर फाइल शेयर के लिए लिमिटेड एक्सेस ही मिलेगी। जिसके लिए यूजर्स को फोटो, वीडियो, और दूसरी मीडिया फाइल्स को शेयर करने के लिए ऐप को परमिशन देनी होगी। वहीं, कौन सी ऐप फाइल पिक कर सकती हैं इसके लिए भी परमिशन की जरुरत होगी। नए Android Q के साथ बैकग्राउड के सभी ऐप्स पर भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:- वायरस से भरे इन 200 गेम्स को गूगल ने प्ले स्टोर से हटायायह भी पढ़ें:- वायरस से भरे इन 200 गेम्स को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

नए Android Q में शेयर मेन्यू में बदलाव किए गए हैं। वहीं, नया वर्जन पहले से काफी ज्यादा फास्त है। इसी के साथ गूगल ने नए एंड्रॉयड वर्जन के सेटिंग पैनल में भी काफी बदलाव देखने को मिलता है। बता दें, यूजर्स बिना ऐप से हटे इंपोर्टेंस सेटिंग डायरेक्टली को चेंज कर सकते हैं। नए वर्जन के साथ यूजर्स इंटरनेट कनेक्टिविटी, एनएफपी जैसे मेन्यू पर क्विक एक्सेस करके यूआई में भी अपनी मर्जी के अनुसार बदलाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- YouTube Music और Premium सर्विस हुई लॉन्च, मजेदार प्लेलिस्ट के साथयह भी पढ़ें:- YouTube Music और Premium सर्विस हुई लॉन्च, मजेदार प्लेलिस्ट के साथ

Android Q में WiFi की परफॉर्मेंस में सुधार किया गया है। जिससे यूजर्स रियल टाइम गेमिंग और वाइस कॉल्स के एक्सपिरियंस को बड़ा सकेंगे। गूगल ने WiFi फ्रेमवर्क में भी बदलाव किया है। जिसके चलते WiFi यूज के दौरान पावर कंजमस को कम किया जा सकेगा। इसी के साथ नए वर्जन के चलते ओएस में भी सुधार किया गया है। बता दें, लेटेस्ट Android Q में प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मजबूत बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। बता दें, ऐप पर उसी समय लोकेशन एक्सेस कर किया जा सकेगा, जब ऐप का इस्तेमाल हो रहा होगा। यानी नए एंड्रॉयड वर्जन के साथ ऐप्स को ऑल टाइम लोकेशन एक्सेस की परमिशन नहीं दी जा रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The latest operating system (OS) launches the Android Q beta version launch. This is the tenth version of Google's operating system Android. Google has said that Android Q introduces new privacy and security features. Plus it will also support on the fordable smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X