गूगल की नई पेशकश गूगल पिक्‍सल और पिक्‍सल एक्‍सएल

गूगल ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल पेश किए हैं। कंपनी के ये दोनों ही स्मार्टफोन बेहद खास हैं।

By Agrahi
|

भारत में गूगल के दो नए स्‍मार्टफोन, Pixel और Pixel XL , 25 अक्‍टूबर 2016 को लांच होने वाले हैं। गूगल यूजर्स के बीच इन फोन को लेकर काफी ज्‍यादा उत्‍सुकता है। इन फोन को भारत में फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलांयस डिजीटल और अन्‍य टेक स्‍टोर से आसानी से खरीदा जा सकेगा। हालांकि, इनके बारे में अभी कम्‍पनी के द्वारा सभी जानकारियों को उजागर नहीं किया गया है लेकिन अगले 24 घंटों में ही सारी जानकारी टेक इंड्रस्‍टी में आ जाएगी।

व्‍हाट्सएप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से कैसे रोकेंव्‍हाट्सएप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से कैसे रोकें

गूगल की नई पेशकश गूगल पिक्‍सल और पिक्‍सल एक्‍सएल

इस संदर्भ में गूगल इंडिया ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि, ''भविष्‍य रोमांचक है। और इस रोमांच को आने में सिर्फ तीन दिन का समय बाकी है।'' इस ट्वीट के आते ही टेक जगत को इसमें निहित संदेश के बारे में पता चल गया। भारत सहित अन्‍य 5 देशों; यूके, यूएसए, कनाड़ा, ऑस्‍ट्रेलिया और जर्मनी में इन दोनों फोन को सबसे पहले लांच किया जाएगा।

मिनटों में यूट्यूब वीडियो को बदलें एमपी3 में!मिनटों में यूट्यूब वीडियो को बदलें एमपी3 में!

ये फोन, 32 जीबी और 128 जीबी के वेरिएंट में उपलब्‍ध होंगे और इसी के अनुसार इनकी कीमतें होंगी। 32 जीबी के Pixel और Pixel XL की कीमतें, क्रमश: 57,000 और 67,000 रूपए होगी। जबकि 128 जीबी के वेरिएंट वाले Pixel और Pixel XL की कीमतें, क्रमश: 66,000 और 76,000 रूपए होगी। इसके अलावा, इनमें कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं। फिलहाल, हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं Pixel और Pixel XL के कुछ बेसिक फीचर्स के बारे में:

फुल एचडी

फुल एचडी

इस फोन की स्‍क्रीन 5.0 इंच फुल एचडी है। इसका रेज्‍यूलेशन 1080x1920 pixels है। इसका प्रोसेसर, 1.6 गीगाहर्ट्ज, क्‍वैलकॉम स्‍नपैड्रेगन 821 है।

कैमरा

कैमरा

रियर कैमरा, 12.3 और फ्रंट कैमरा 8 एमपी है। यह एंड्रायड 7.0 नुगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसकी बैट्री क्षमता, 2770 एमएएच है। 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

वेरिएंट

वेरिएंट

यह वेरी सिल्‍वर, क्‍वाइट ब्‍लैक और रियली ब्‍लू वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा। इसके अलावा, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई आदि जैसी सुविधाएं भी लेटेस्‍ट टेकनीक के साथ उपलब्‍ध हैं।

क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले

क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले

गूगल पिक्‍सल XL की स्‍क्रीन, 5.5 इंच क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले है। जिसका रेज्‍यूलेशन, 1440x2560 pixels है। एंड्रायड 7.0 नगेट, इसका ओएस होगा। इसकी बैट्री क्षमता, 3450 एमएएच है।

पॉवर

पॉवर

इसका प्रोसेसर, 1.6 गीगाहर्ट्ज, क्‍वैलकॉम स्‍नपैड्रेगन 821 है। इसका रियर कैमरा, 12.3 और फ्रंट कैमरा 8 एमपी है। 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है।

वेरिएंट

वेरिएंट

यह वेरी सिल्‍वर, क्‍वाइट ब्‍लैक और रियली ब्‍लू वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा। इसके अलावा, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई आदि जैसी सुविधाएं भी लेटेस्‍ट टेकनीक के साथ उपलब्‍ध हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Google smartphone Google Pixel and Pixel XL are here. Read more about its price and specification.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X