सोनी एक्‍सपीरिया जेड 5 कैमरा रिव्‍यू

By Rahul
|

सोनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्सपीरिया ज़ेड 5 पेश किया है। इस नए स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसमें 1/2.3 एक्समोर आरएस सेंसर दिया गया है।

 

सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 और सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 कॉम्पेक्ट के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं, फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज का है। एक्सपीरिया ज़ेड5 स्मार्टफोन 5.2 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, जबकि सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 कॉम्पेक्ट 4.6 इंच के। दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 64-बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर। दोनों डिवाइस 4जी एलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएंगे।

सोनी के दोनों ही नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत बेहतर कैमरा है। सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 और सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 कॉम्पेक्ट में 1/2.3 एक्समोर आरएस वाला 23 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे में एफ/2.0 जी लैंस भी मौजूद हैं।

कैमरा
एक्सपीरिया ज़ेड5 में 1/2.3 एक्समोर आरएस वाला 23 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5x जूमिंग क्षमता है, जो कि सब्जेक्ट करीब जाने पर भी फोटो की क्वालिटी ख़राब नही होने देती। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन के कैमरे को उसी टेक्नोलॉजी से डिजाइन किया गया है जो अल्फा रेंज के इंटरचेंजेबल लेंस कैमरा में देखने को मिलती है।

रियर कैमरा मात्र 0.037 सेकेंड को ऑटोफोकस कर सकता है। कहा जा रहा है कि यह सबसे तेजी से ऑटोफोकस करने वाले स्मार्टफोन हैं। डीएक्सओमार्क के अनुसार कैमरा परफॉरमेंस में यह फ़ोन काफी बेहतर है।

Camera Mode

Camera Mode

इस स्मार्टफोन में मैन्युअल, सुपीरियर ऑटो, विडियो व कैमरा एप मोड्स को एक स्वाइप में बदल सकते हैं। इस नयी कैमरा एप में कई स्पेशल इफेक्ट्स जैसे शूटिंग फंक्शन्स व 4के विडियो जैसे विकल्प हैं।

Camera auto mode

Camera auto mode

सुपीरियर ऑटो मोड फोटो में लाइट के अनुसार सुधार करता है। यह फोटो प्रॉपर लाइट में खींची हुई है।

Manual Mode
 

Manual Mode

इसके कैमरे से लिए गए क्लोज उप शॉट्स काफी अच्छे आते हैं। खासकर जब मैन्युअल मोड का प्रयोग किया हो।

Day Light

Day Light

यह तस्वीर एक्सपीरिया ज़ेड5 से दिन के उजाले में ली गयी है। इस तस्वीर में रंग भी अच्छे से आये हैं।

Low light

Low light

इस तस्वीर में लाइट काफी कम है लेकिन इस स्मार्टफोन से ली गयी इस तस्वीर में कोई खराबी नहीं है। यह तस्वीर एक दम क्लियर है।

Night shots

Night shots

यह तस्वीरें भी लो लाइट में ली गयी है। यहाँ तीन अलग अलग मोड में ये तसवीरें काफी अच्छी हैं।

AR Mode

AR Mode

यह मोड बच्चों को बेहद पसंद आएगा। इसमें कई तरह की थीम्स हैं। जैसे फेयरी टेल, छोटा भीम बी डायनासोर आदि।

AR Mask

AR Mask

इसमें यूजर एक ख़ास तरह से सेल्फी खींच सकते हैं।

Background defocus

Background defocus

यह मोड यूजर को बैकग्राउंड ब्लुर करके सब्जेक्ट को फोकस करने का विकल्प देता है। भीड़भाड़ वाली जगहों में यह मोड पोर्ट्रेट लेने के लिए काफी उपयोगी होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X