एंड्रायड नगेट के साथ प्रो की तरह मल्‍टीटास्‍क कैसे बनें

एंड्रायड नगेट में दी गई स्‍पील्‍ट स्‍क्रीन मोड़, बहुत ही यूजफुल है, साथ ही इसमें और भी कई फीचर्स अच्‍छे हैं।

By Aditi
|

एंड्रायड डिवाइस में लेटेस्‍ट ओएस, एंड्रायड 7.0 नगेट आया है, जोकि आने वाले सभी फोन में मिलेगा और लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन में ये ओएस अपग्रेड हो जाएगा। इस ओएस में कई सारे खास फीचर्स हैं जिनमें से स्‍पील्‍ट स्‍क्रीन मोड़ काफी खास है और ये रोचक भी है।

एंड्रायड नगेट के साथ प्रो की तरह मल्‍टीटास्‍क कैसे बनें

हालांकि, यूजर्स को इसमें भी कई सारे एंडवास फीचर्स चाहिए थे ताकि वो उसे और ज्‍यादा हैंडसम तरीके से इस्‍तेमाल कर पाएं।

ऑनर 8 या वनप्लस 3 : मिड रेंज में जानें कौन है बेस्ट?ऑनर 8 या वनप्लस 3 : मिड रेंज में जानें कौन है बेस्ट?

वैसे, इसकी स्‍पील्‍ट स्‍क्रीन वाली तकनीक बहुत ही खास है। मान लीजिए आप यू-ट्यूब पर वीडियो देख रहे हैं और साथ में किसी दोस्‍त का व्‍हाट्सएप आ जाता है तो आप उसे आसानी से वीडियो देखते हुए इस फीचर के माध्‍यम से बात भी कर सकते हैं। हम आपको इस फीचर के बारे में कुछ गाईडेंस दे रहे हैं जो आपको इसका मासटर बना देंगे:

कम से कम दो एप को लांच करना

कम से कम दो एप को लांच करना

अगर आप इस फीचर का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कम से कम दो एप को लांच करना होगा यानि अपने फोन में उन्‍हें रखना होगा।

टैप और होल्‍ड करें

टैप और होल्‍ड करें

अगर आप स्‍पील्‍ट स्‍क्रीन का यूज करना चाहते हैं तो उस एप पर टैप करें और होल्‍ड करें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

दूसरी एप को ड्रेग करें

दूसरी एप को ड्रेग करें

अब आप जिस दूसरी एप को इस स्‍क्रीन में शामिल करना चाहते हैं उसे ड्रेग करें और वहां ले आएं।

दोनों एप को रिसाइज करें

दोनों एप को रिसाइज करें

अब आप दोनों एप को अपने हिसाब से रिसाइज कर लें, जितना आपको देखना हो। इसके लिए आपको दोनों एप के बीच में स्थित ब्‍लैक बार को मूव कराना होगा।

किसी अन्‍य एप को जोड़ना

किसी अन्‍य एप को जोड़ना

अगर आप दो एप में से किसी एक को हटाकर किसी अन्‍य को शामिल करना चाहते हैं तो स्‍क्रीन के मल्‍टीटास्किंग टैब पर क्लिक करें और वहां से किसी अन्‍य एप को चुन लें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Android 7.0 Nougat update brings a slew of cool new features. One of the most interesting features is the support for Multi-Windows.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X