बिग स्क्रीन फोन चाहिए? लावा एक्स50 है सबसे बेस्ट, जानिए कैसे!

By Agrahi
|

इन दिनों मार्केट में आपको कई स्क्रीन साइज़ में स्मार्टफोन मिल जाएंगे। 4.7 इंच से लेकर 5.2 इंच तक में आपको कई वकल्प मिलेंगे, इससे बड़ी स्क्रीन के फोन बिग स्क्रीन कैटेगरी में आते हैं। जैसे 5.5 इंच और इससे अधिक साइज़।

 

अधिकतर स्मार्टफोन यूज़र्स फोन में बिग स्क्रीन और स्लिम बॉडी का कॉम्बिनेशन पसंद करते हैं। साथ ही फोन की बैटरी लाइफ भी अच्छी होनी चाहिए। लेकिन कम ही ऐसे बिग स्क्रीन स्मार्टफोन हैं जो आपको अच्छी परफॉरमेंस भी देते हैं और कीमत में ज्यादा नहीं होते।

अच्छी खबर यह है कि भारतीय स्मार्टफोन मेकर लावा मोबाइल्स ने इस कैटेगरी में एक बेहद शानदार स्मार्टफोन पेश किया है। यह स्मार्टफोन है आपका लावा एक्स50।

श्रिंक स्क्रीन फीचर

श्रिंक स्क्रीन फीचर

लावा एक्स50 श्रिंक स्क्रीन फीचर के साथ आता है। जिससे कि आप इस बड़ी स्क्रीन के स्मार्टफोन को भी एक ही हाथ से हैंडल कर पाएं। इसके लिए आपको होमस्क्रीन पर बस एक बार टैप करना है।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस

इस स्मार्टफोन में 2800mah की बैटरी है साथ ही फोन में की रैम 2जीबी की है। यह फोन 4जी VoLTE के साथ आता है। इन फीचर्स के साथ फोन मल्टीटास्किंग हो जाता है। यह फोन ड्यूल सिम भी सपोर्ट करता है।

स्लो-मो और टाइम लैप्स
 

स्लो-मो और टाइम लैप्स

लावा एक्स50 में 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल का है। इसके दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ़्लैशलाइट दी गई है। फोन में दिए स्लो-मोशन और टाइम लैप्स मोड्स आपको मजेदार वीडियो रिकॉर्ड करने का मौका देते हैं।

स्मार्ट गेस्चर

स्मार्ट गेस्चर

लावा एक्स50 एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। साथ ही स्मार्ट गेस्चर भी की सुविधा भी देता है।

कीमत

कीमत

अपनी कम कीमत से लावा लोगों अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर सकता है। फोन की 5.5 इंच की बिग स्क्रीन इसके लिए प्लस पॉइंट है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here’s Why LAVA X50 is the most comfortable big screen phone in the market right now.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X