Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10E के हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर हुए लीक

|

सैमसंग अपने Galaxy S10 लाइनअप को 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में दुनिया के सामने पेश करेगी। स्मार्टफोन को लेकर पहले ही काफी अफवाहें सामने आ चुकी है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अब स्मार्टफोन का न्यू हाई रिजॉल्यूशन रेंडर ऑनलाइन लीक होकर सबके सामने आया है। इस लीक से स्मार्टफोन के बारें में काफी जानकारी सामने आई हैं। बता दें, यह रेंडर Evan Blass के जरिए सामने आया है। लीक इमेज से पता चलता है कि Galaxy S10 में कर्व एज के सात स्लिम बेजल्स दिए जा सकते हैं।

 
Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10E के हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर हुए लीक

Galaxy S10, Galaxy S10E स्पेसिफिकेशन

लीक इमेज से यह भी सामने आया है कि स्मार्टफोन को पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। लीक हुई तस्वीरों में बॉटम इमेज Galaxy S10 स्मार्टफोन की है। वहीं, Galaxy S10E की बात करें तो फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

 

बता दें, फोन का सबसे सस्ता वेरिएंट फ्लैट स्क्रीन के साथ आएगा, जबकि Galaxy S10 कर्व एज के साथ आएगा। कंपनी Galaxy S10 E स्मार्टफोन को 3,100mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है। फोन में Exynos 9820 या स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट हो सकता है। खबर आ रही है कि कंपनी Galaxy S10 और S10 E के साथ-साथ Galaxy S10+ को भी लॉन्च कर सकती है। जिसे 6.4इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ दो फ्रंट कैमरा हो सकते हैं। लीक से पता चलता है कि कंपनी अपने Galaxy S10+ स्मार्टफोन के सेरेमिक एडिशन में 12जीबी रैम के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung will present its Galaxy S10 lineup in front of the world on February 20 in San Francisco. There has already been a lot of rumors about the smartphone. This has happened in the same time too. Now the new high resolution render of the smartphone has leaked online and it has been revealed to everyone. This leak has revealed a lot of information about the smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X