ऑनर 5C vs सैमसंग गैलेक्सी ए5, 10 बातें जो आपको जननी चाहिए

By Agrahi
|

हुवावे की ऑनलाइन ब्रांड ऑनर ने 2 साल पहले स्मार्टफोन मार्केट में प्रवेश किया था। इसके बाद से ही ये ब्रांड स्मार्टफोन उपभोक्ताओं में काफी पपॉपुलर हो गया है। साथ ही लोगों को ऑनर स्मार्टफोन की परफॉरमेंस बेहद पसंद आती है।

कंपनी अपने अच्छे फीचर्स के लिए जानी जाती है। हाल ही में लॉन्च हुए ऑनर 5सी स्मार्टफोन में भी काफी शानदार फीचर्स हैं। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है।

इस बजट स्मार्टफोन में दी गए फीचर्स आपको काफी महंगे स्मार्टफोन में ही देखने को मिलेंगे। इस कीमत में यह काफी दमदार स्मार्टफोन है। आज हम इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी ए5 के साथ कंपेयर करके देख रहे हैं, जो कि ऑनर 5सी से दोगुने दाम में लॉन्च हुआ है।

आइए जानते हैं इनमें से कौन सा है कितना खास-

प्रीमियम लुक

प्रीमियम लुक

ऑनर 5सी में एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम एलाय बॉडी दी गई है, जो कि इस स्मार्टफोन को काफी प्रीमियम लुक देता है। प्रीमियम लुक के अलावा यह फोन को काफी मजबूत भी बनता है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी ए5 में भी मेटल बॉडी और ग्लास डिज़ाइन दी गई है। लेकिन इसकी कीमत ऑनर 5 सी से कहीं ज्यादा है।

कम कीमत में 1080पी डिस्प्ले

कम कीमत में 1080पी डिस्प्ले

ऑनर 5सी में 5.2 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। सैमसंग गैलेक्सी ए5 में समान स्क्रीन है, लेकिन ज्यादा रुपए देकर वही फीचर्स लेना कौन चाहेगा।

दमदार प्रोसेसर

दमदार प्रोसेसर

ऑनर 5सी का सबसे शानदार फीचर इसका दमदार प्रोसेसर है। इसमें किरिन 650 एसओसी, ऑक्टा कोर सीपीयू और 16nm प्रोसेसिंग पॉवर है, जो कि माली टी830 जीपीयू के साथ आती है। गैलेक्सी ए5 में एक्सीनॉस ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।

2जीबी रैम

2जीबी रैम

ऑनर 5सी में 2जीबी रैम दी गई है, इसके साथ इसमें 16जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन काफी स्मूथ परफॉरमेंस देने में मदद करती है। सैमसंग में भी आपको इतनी ही स्टोरेज मिलती है, लेकिन अधिक मूल्य में।

8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

आजकल कई यूजर्स के लिए कैमरा सबसे जरुरी और खास फीचर बन गया है। इसी को देखते हुए ऑनर 5सी में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि सैमसंग में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

फिंगरप्रिंट स्कैनर जो बढ़ाएगा सिक्यूरिटी

फिंगरप्रिंट स्कैनर जो बढ़ाएगा सिक्यूरिटी

ऑनर 5सी में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, सैमसंग गैलेक्सी में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर है। ऑनर का फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी फ़ास्ट और स्मूथ काम करता है।

एंड्रायड मार्शमेलो

एंड्रायड मार्शमेलो

ऑनर 5C में एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो दिया है जबकि सैमसंग गैलेक्सी ए5 एंड्रायड के पुराने वर्जन पर काम करता है।

पावरफुल बैटरी

पावरफुल बैटरी

ऑनर 5C में 3000mAh बैटरी है जो कि 10 घंटे तक म्यूजिक प्ले टाइम देने का वादा करती है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए5 एंड्रायड में 2,900 mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी है।

यूएसबी टाइप सी

यूएसबी टाइप सी

ऑनर 5सी में ड्यूल सिम है, साठी इसमें 4जी एलटीई कनेक्टिविटी दोनों ही सिम में दी गई है। इसके साथ इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है। जो कि आपको सैमसंग में नहीं मिलेगा।

कैरी करने में आसन

कैरी करने में आसन

ऑनर 5सी काफी हैंडी डिवाइस है। इसका वजन 156 ग्राम है, ये आराम से आपको पॉकेट में आ जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor 5C vs Samsung Galaxy A5: 10 Things You Need to Know. Honor 5C is priced at rupees 10,999 rupees.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X