इससे बेहतर फिंगरप्रिंट सेंसर और कहां, ये है शानदार ऑनर 7..!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन जितने स्मार्ट होते जाते हैं उनकी सिक्योरिटी का ध्यान रखना भी उतना ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने लगता है। सिक्योरिटी के लिए इन दिनों स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है। जो कि यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। लेकिन फिंगरप्रिंट वाले स्मार्टफोन का प्राइस भी थोड़ा ज्यादा होता है।

<strong>3 गुना स्‍पीड बढ़ाए अपने वाई-फाई की वो भी फ्री</strong>3 गुना स्‍पीड बढ़ाए अपने वाई-फाई की वो भी फ्री

चाइना की कंपनी हुवावे का ऑनर 7 भी फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। जो यूज़र को अपना स्मार्टफोन सेफली लॉक करने देता है। इस फोन की सबसे खास बात है कि यह फोन अन्य की अपेक्षा कम कीमत में उपलब्ध है।

इससे बेहतर फिंगरप्रिंट सेंसर और कहां, ये है शानदार ऑनर 7..!
ऑनर 7 फुल मेटलिक डिवाइस है। जो कि इस स्मार्टफोन को काफी ग्रैंड लुक देती है। इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की आईपीएस-एनईओ एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 है। ऑनर 7 में वैसे कई अच्छे फीचर्स हैं लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर इसका सबसे बेहतर फीचर है। इस सेंसर का रिस्पांस टाइम काफी तेज है।

इससे बेहतर फिंगरप्रिंट सेंसर और कहां, ये है शानदार ऑनर 7..!
ऑनर 7 में कंपनी क अपना किरीन 930 ऑक्टा कोर चिपसेट है, साथ ही इसमें 3 जीबी रैम दी है। एलजी जी 3 में क्वालकॉम MSM8974AC स्नेपड्रैगन 801 क्वाडकोर 2.5 प्रोसेसर है। ऑनर 7 एंड्राइड वर्जन 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है, जबकि एलजी जी 3 में एंड्राइड का ही 4.2.2 वर्जन है, जिसे एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड किया जा सकता है।

क्या आपका फोन भी जल्दी हो जाता है गर्म..!क्या आपका फोन भी जल्दी हो जाता है गर्म..!

इससे बेहतर फिंगरप्रिंट सेंसर और कहां, ये है शानदार ऑनर 7..!
ऑनर 7 में 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा है व साथ ही 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। एलजी जी 3 में 13 मेगापिक्सल का रियर व 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ऑनर 7 दो स्टोरेज ऑप्शन 16 जीबी व 64 जीबी में उपलब्ध है। मेमोरी कार्ड से इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीँ एलजी जी 3 में भी दो ऑप्शन हैं 16 जीबी व 32 जीबी, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ऑनर 7 में 3100 mah की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे का टॉक टाइम देगी।

मिट्टी से चार्ज करें अपना स्‍मार्टफोन, जानें कैसे ?मिट्टी से चार्ज करें अपना स्‍मार्टफोन, जानें कैसे ?

इससे बेहतर फिंगरप्रिंट सेंसर और कहां, ये है शानदार ऑनर 7..!
सिक्योरिटी के हिसाब से देखें तो इसका फिंगरप्रिंट सेंसर सबसे दमदार फीचर माना जाता है। स्मार्टफोन का 4 संख्या वाला पासवर्ड क्रैक करना फिंगरप्रिंट स्कैनर के मुकाबले काफी आसान है। यह स्कैनर रियर कैमरा के ठीक नीचे दिया गया है। ऑनर 7 का टच फिंगरप्रिंट स्कैनर अब तक का सबसे फ़ास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हमने पाया है कि यह सैमसंग गैलेक्सी S6 के फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी फ़ास्ट कम करता है।

इससे बेहतर फिंगरप्रिंट सेंसर और कहां, ये है शानदार ऑनर 7..!
कई फोन में दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर केवल फोन को लॉक अनलॉक करने के लिए प्रयोग किया जाता है। लेकिन हुवावे के ऑनर 7 में यूजर इस फिंगरप्रिंट स्कैनर को अलग तरह से यूज कर सकते हैं। जैसे कि यदि फोन के स्कैनर पर अपनी उंगली नीचे की ओर स्लाइड करके नोटिफिकेशन पैनल को खोला जा सकता है और उंगली को ऊपर की ओर स्लाइड करके उसे बंद किया जा सकता है।
 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei's latest offering in India - the Honor 7, the flagship smartphone under its sub-brand Honor, has created a huge buzz in the smartphone industry.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X