हुवावे ने लांच किए नए स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और खास फीचर्स ?

By Agrahi
|

हुवावे ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने ऑनर सीरीज़ में नया स्मार्टफोन ऑनर 8 लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने ऑनर 8 स्मार्ट और होली 3 स्मार्टफोन भी भारतीय मार्केट में पेश किए हैं।

श्‍याओमी रेडमी 3एस के बारे में जाने 5 खास बातेंश्‍याओमी रेडमी 3एस के बारे में जाने 5 खास बातें

हुवावे ने लांच किए नए स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और खास फीचर्स ?

हुवावे के ऑनर 8 की कीमत 29,999 रुपए तय की गई है, जबकि ऑनर 8 स्मार्ट की कीमत 19,999 और होली 3 की कीमत 9,999 रुपए है। इन तीनों स्मार्टफोन से कंपनी बजट सेगमेंट से लेकर हाई एंड सेंगमेंट तक तो टारगेट किया है।

दिवाली-दशहरा पर सैमसंग स्मार्टफोन खरीदें, वो भी आधी कीमत पर!दिवाली-दशहरा पर सैमसंग स्मार्टफोन खरीदें, वो भी आधी कीमत पर!

ऑनर 8 समेत ये तीनों ही स्मार्टफोन अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और ऑनर के अपने ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं। आप चाहें तो इन्हें इन ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ड्यूल कैमरा सेटअप

ड्यूल कैमरा सेटअप

हुवावे के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पी9 की ही तरह ऑनर 8 स्मार्टफोन में भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही यह पी9 से काफी सस्ता भी है। हालाँकि इसमें लेइका लेंस का इस्तेमाल नहीं हुआ है। फोन का ड्यूल कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है।

ऑय केयर टेक्नोलॉजी के साथ फुल एचडी डिस्प्ले

ऑय केयर टेक्नोलॉजी के साथ फुल एचडी डिस्प्ले

ऑनर 8 में 5.2 इंच फुल एचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जो कि पेक्स्ल डेंसिटी 423 पीपीआई के साथ है। इसमें ब्राइट डिस्प्ले और बेहतर व्यू एंगल दिया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

हार्डवेयर

हार्डवेयर

ऑनर 8 कंपनी के अपने ऑक्टा कोर किरिन 950 चिपसेट, ग्राफ़िक्स के लिए माली टी880 जीपीयू दिया है। यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
इस फोन में 12 एमपी रियर कैमरा दिया है और 8 एमपी सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया है। इसकी बैटरी 3000 mAh क्षमता की है।

फिंगरप्रिंट सेंसर

फिंगरप्रिंट सेंसर

कंपनी के मुताबिक ऑनर 8 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो कि लेवल 4 सिक्योरिटी के साथ आता है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स

लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी की बात करें तो ऑनर 8 में स्मार्ट ड्यूल ऐन्टेना, वाईफाई 3.0 ड्यूल बैंड स्विचिंग आदि लेटेस्ट फीचर दीए हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor 8, Honor 8 smart and honor holly 3 launched in India. Read TO Know more about Price, specification and features, all in hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X