ऑनर 8 लाइट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपए

हुवावे का नया ऑनर 8 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की कीमत 17,999 रुपए है।

By Agrahi
|

हुवावे का नया स्मार्टफोन कंपनी की सबब्रांड के तहत ऑनर 8 लाइट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ऑनर का यह फोन फीचर्स के लिहाज से शानदार लगता है। फोन को इससे पहले फरवरी में फ़िनलैंड में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है।

 
ऑनर 8 लाइट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपए

ऑनर 8 लाइट को खास उन यूज़र्स को ध्यान में रख के डिज़ाइन किया गया है जो कि डिज़ाइन और स्टाइल को ज्यादा महत्व देते हैं। यानी कि फोन लुक्स में अच्छे अच्छों को टक्कर दे सकता है। यह फोन काफी स्लीक और आकर्षक है।
नए स्मार्टफोन के बारे में कंपनी का कहना है कि यह फोन यूज़र्स को लैग फ्री एक्सपीरियंस देगा। साथ ही परफॉरमेंस में यह फ़ास्ट और लो लाइट फोटोग्राफी में बेहतर रिजल्ट देता है।

एंड्रायड नॉगट

एंड्रायड नॉगट

ऑनर 8 लाइट स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में इसके साथ ईएमयूआई 5.0 भी दिया है, इस अपडेट के साथ यह कंपनी पहला स्मार्टफोन है। ईएमयूआई 5.0 को खास एंड्रायड नॉगट को एन्हांस करने के लिए बनाया गया है। जिससे फोन कि परफॉरमेंस बेहतर हो सके।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

ऑनर का नया स्मार्टफोन ऑक्टा कोर किरिन 655 प्रोसेसर के साथ आता है। इस प्रोसेसर के साथ फोन में ग्राफ़िक्स के लिए माली टी830 एमपी2 दिया है। फोन की रैम 4जीबी और इसकी इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

वाइड एंगल सेल्फी कैमरा
 

वाइड एंगल सेल्फी कैमरा

ऑनर 8 लाइट 12एमपी के रियर कैमरा के साथ आएगा, जिसमें एलईडी फ़्लैश और बीएसआई सीएमओएस सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा 8एमपी सेल्फी कैमरा का है, जो 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फोन से सेल्फी और ग्रुफीज कैप्चर की जा सकती है।

4जी VoLTE

4जी VoLTE

कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 8 लाइट 4जी VoLTE कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स भी हैं। फोन की बैटरी 3000mAh पॉवर की है। कंपनी का दावा है कि यह 15 घंटों का विडियो एंटरटेनमेंट और 93 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक देती है।

कीमत और उपलब्धता

कीमत और उपलब्धता

ऑनर 8 लाइट स्मार्टफोन 17,999 रुपए में भारत में लॉन्च हुआ है। यह फोन कल 12 मई से ऑनर के पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा। फिलहाल यह फोन प्रीमियम ब्लैक कलर और ब्लू वैरिएंट में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor 8 Lite Launched in India at rs 17,999. This smartphone comes with Android 7.0 Nougat OS. Read more about this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X