Honor Magic 2: स्मार्टफोन की दुनिया में करेगा नए युग की शुरुआत

|

भारत में पिछले कुछ दिनों में स्मार्टफोन की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। भारत के लोगों में नए-नए स्मार्टफोन लेने की जैसे होड़ सी लग गई है। इस क्रम में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी काफी फायदे में चल रही है। बहुत सारी स्मार्टफोन मेकर कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर रही है। सभी कंपनियां कम दाम में भी बढ़िया स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही है।

Honor Magic 2: स्मार्टफोन की दुनिया में करेगा नए युग की शुरुआत

इन्हीं कंपनियों में से एक चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर है। ऑनर कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में अपने बहुत सारे बढ़िया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किए हैं। जिसे लोगों ने पसंद भी किया है। इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत को कम रखते हुए उसमें ज्यादा से ज्यादा खूबियां डालने की भी कोशिश की है।

इस कंपनी ने एक बार फिर ऐसा ही एक फोन बाजार में उतारा है, जिसका नाम Honor Magic 2 है। इस फोन को हाल ही में बीजिंग में अनावरणित किया गया है। ऑनर मैजिक 2 एक क्लास-डिफ़ाइनिंग प्रॉडक्ट है जो पिछले कुछ सालों में ऑनर कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता से जुड़ा हुआ है। ऑनर मैजिक 2 आधुनिक तकनीकी प्रगति से भरा है जो मोबाइल यूजर्स के अनुभव को एक अलग स्तर पर लेकर जाएगा। आइए जानें कि ऑनर मैजिक 2 आज के समय में सबसे ज्यादा आर्कषित स्मार्टफोन कैसे बनता है।

Honor Magic 2 का प्रोसेसर

Honor Magic 2 में लगने वाले प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हायसिलिक किरीन 980 सीपीयू (HiSilicon Kirin 980 CPU) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। दुनिया की पहली 7 एनएम प्रौद्योगिकी फैब्रिकेटेड भी इस फोन में है, जो उच्च प्रदर्शन प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला ड्यूल-कोर एनपीयू प्रोसेसर है जो कुछ गंभीर एआई क्षमताओं की पेशकश करता है। इसकी डुअल एनपीयू सिस्टम कैमरे में 60 से ज्यादा दृश्य पहचान को सक्षम करती है। इसके अलावा वीडियो मोड में एआई फीचर भी जुड़ता है। वहीं रियल टाइम इमेज लेने और ऑब्जेक्ट मान्यता के लिए यह स्मार्टफोन प्रति मिनट 4,500 इमेज को कैप्चर करने में सक्षम है।

Honor Magic 2: स्मार्टफोन की दुनिया में करेगा नए युग की शुरुआत

इस फोन में आपके पास दो वेरिएंट के विकल्प होंगे। पहला वेरिएंट 6 जीबी और दूसरा 8 जीबी रैम वाला होगा। जिसकी वजह से आप अपने फोन में बिना किसी परेशानी के बड़े-बड़े प्रोग्राम को चला पाएंगे। वहीं सोफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में से एक है, जिसमें एंड्रॉयड 9.0 रन करता है।

डुअल फ्रिक्वेंसी वाला जीपीएस

इसके अलावा इस फोन में दुनिया का पहला डुअल फ्रिक्वेंसी वाला जीपीएस भी देखेंगे। वहीं डुअल सिम, डुअल VoLTE नेटवर्क के साथ 1.7 जीबीपीएस की शानदार स्पीड वाला वाई-फाई भी इस फोन में शामिल है। लिहाजा कनेक्टिविटी के लिहाज से भी यह फोन बाकी स्मार्टफोन से काफी बेहतर है।

Honor Magic 2: स्मार्टफोन की दुनिया में करेगा नए युग की शुरुआत

मैजिक-स्लाइड फुलव्यू डिस्प्ले

आपको बता दें कि हर स्मार्टफोन में लोग 100% बॉडी टू रेशियो रखना चाहते हैं ताकि अपने स्मार्टफोन में मल्टीमीडिया यूज़ करने में काफी अच्छा और इर्मेशिव हो। अधिकतम स्मार्टफोन अब तक हासिल करने में कामयाब रहा है, जो औसतन 93.8% है, जोकि एक सम्मानजनक संख्या है। अब आने वाला स्मार्टफोन ऑनर मैजिक 2 ने इस लेवल को काफी आगे पहुंचा दिया है। इस फोन में कंपनी ने करीब-करीब 100% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो रखा है, जिससे इस फोन में मल्टीमीडिया यूज़ करने का अनुभव काफी शानदार होगा।

Honor Magic 2: स्मार्टफोन की दुनिया में करेगा नए युग की शुरुआत

इस फोन में एक दुनिया का पहला मैजिक-स्लाइड फुलव्यू डिस्प्ले' है। इस फोन में 6.39 इंच की मैजिक स्लाइव फुल व्यू AMOLED डिस्प्ले (403ppi) डिस्प्ले है। जिसमें इस फोन का शानदार दृश्य आता है। स्क्रीन के नीचे लगभग 100% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है, जिसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर भी छिपा हुआ है।

कैमरा सेटअप भी बेजोड़

इस फोन में शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है, जो फोटोग्राफी की दुनिया को बदलकर रख देगा। इस फोन में कंपनी ने 6 लेंस वाला रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो पिक्चर कॉम्पोजिशन और फ्रेमिंग पर पूरा कंट्रोल करता है। इस फोन के रियर कैमरा पैनल में एक शानदार 24 इंच का B/W सेंसर काम करता है। इसके अलावा इसमें दो 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर क्रमश: f/1.8 और f/2.2 है।

Honor Magic 2: स्मार्टफोन की दुनिया में करेगा नए युग की शुरुआत

इसके अलावा इस फोन के कैमरे में एआई क्षमता है। इसके अलावा रियर पैनल में बाकी के 3 लेंस सबसे आगे लगे हुए हैं जो 16 मेगापिक्सल के हैं। इन लेंस का काम पिक्चर की डेप्थ को अच्छे से कैप्चर करना, 3डी फेस रिकोग्निशन और प्रोरट्रेट लाइटलिंग फीचर्स के अनुभव को अच्छा बनाना है। यह फोन आपको बुके इफेक्ट के साथ शानदार और खूबसूरत पिक्चर क्लिक का भी मौका देता है।

YOYO, एक शक्तिशाली आभासी सहायक

इस फोन में YOYO नाम का एक पॉवरफुल वर्जुएल एसिटेंस भी होगा। ऑनर कंपनी ने अपने फोन में इस एक नई तकनीक को विकसित किया है। यह कंप्यूटर विज़न, नेचुरल लैंग्वेज (भाषा) प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग कैपेबिलिटिज़ (क्षमताएं) के साथ-साथ निर्णय और सिफारिश प्रणाली से लैस है। इससे आपको एक स्मार्ट मोबाइल यूज़र का अनुभव प्रदान होगा।

पॉवरफुल बैटरी और सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी

Honor Magic 2: स्मार्टफोन की दुनिया में करेगा नए युग की शुरुआत

इस फोन में 3,500 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी भी लगी हुई है। जिसे चार्ज करने के लिए इस फोन के साथ 40 वॉट की सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी भी है। इससे यह फोन 0 से 70% तक मात्र 30 मिनट में चार्ज हो जाएगा। लिहाजा यह फोन बेहद खास होने वाला है। अगर आप कोई नए लॉन्च स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Honor Magic 2 के अच्छा विकल्प हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Once again, Honor Company has decided to launch Honor Magic 2, one of its finest phones. There are so many features in this phone that were not previously on any smartphone. From this processor, display, camera, connectivity to battery, this phone includes great features. Let's know its specialties before its launch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X