Jiophone खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरी

By Ashutosh Singh
|

जब अगस्त 2017 में जियो का फ़ोन लॉन्च किया था, तब इसे फ़ोन को सिर्फ Reliance Digital outlets और जियो की वेबसाइट पर ही प्रीबुकिंग के लिए रखा गया था. इस फोन की वजह से जियोफोन की वेबसाइट उस समय OLX और Amazon India के बाद तीसरे नंबर पर आ गई थी. वही अब हालात में कुछ बदलाव हुए है.

डिजिटल भुगतान सेवा देने वाली कंपनी मोबीक्विक (Mobikwik) अपने एप पर रिलायंस जियो का फीचर फोन 'जियो फोन बेचेगी. इसके लिए दोनों कंपनियों ने साझेदारी की है. मोबीक्विक ने एक बयान में कहा कि इसी के साथ वह पहली ऐसी मोबाइल वालेट कंपनी बन गई है जो 'जियो फोन को बेचेगी.

Jiophone खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरी

वही आप को बता दे कि कंपनी के कारोबार प्रमुख विक्रम वीर सिंह ने इस साझेदारी पर बात करते हुए बताया कि ग्राहक चार आसान चरणों में फोन बुक कर सकते हैं. इस संबंध में उसके मंच से लेनदेन पूरा होने पर ग्राहक को जियो की तरफ से एक पुष्टि एसएमएस आएगा.

13MP कैमरा के साथ Oppo A71 (2018) भारत में लॉन्च, कीमत 9,990 रुपए13MP कैमरा के साथ Oppo A71 (2018) भारत में लॉन्च, कीमत 9,990 रुपए

इसमें उन्हें स्टोर की जानकारी भेजी जाएगी जहां से ग्राहक अपना जियो फोन प्राप्त कर सकते हैं.ऐसे में अगर आप भी जियो फोन को बुक करना चाहते है तो आप को भी इन आसान 4 स्टेप का पालन करना पड़ेगा.

इन स्टेप्स को फॉलो कर MobiKwik पर बुक करें जियोफोन

स्टेप 1: सबसे पहले आप को MobiKwik के होमपेज पर जा कर रिचार्ज वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप को recharge and bill payment पर जाकर फ़ोन बुकिंग करनी होगी.

Vivo कार्निवर शुरू, इन वीवो पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट Vivo कार्निवर शुरू, इन वीवो पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

स्टेप 2: इसके बाद आप को फोन बुकिंग में जियो फोन को चुनना पड़ेगा. उसके बाद आप को कुछ अपनी जरूरी जानकारी डालनी होगी, इस्ला अलावा आप को पैसे का पेमेंट करना होगा.

स्टेप 3: इसके बाद जब आप को पेमेंट हो जाएगा तो आप को नंबर पर confirmation SMS आ जा जाएगा. वही दूसरा मैसेज उस स्टोर के पास चला जाएगा,जहाँ से आप को ये फ़ोन मिलेगा. जहाँ पर आप को वो स्टोर आप की जानकारी लेने के बाद आप को फ़ोन दे देंगे.

वहीं आपको जियो फोन की कुछ ख़ास बातें भी बता देते है:

Feature Phone की खास बातें-

इस फीचर फोन में कम्‍पैक्‍ट डिजाइन, 4वे नेवीगेशन, एसडी कार्ड स्‍लॉट जैसी कई सुविधाएं हैं. कुछ खास सहूलियतों पर एक नजर :

How to set a caller tone in your JIO Number for free (HINDI)
  • अल्‍फान्‍यूमेरिक की पैड
  • 4 वे नेविगेशन
  • कम्‍पैक्‍ट डिजाइन
  • 2.4" QVGA डिस्‍प्‍ले
  • बैटरी एंड चार्जर
  • SD कार्ड स्‍लॉट
  • कैमरा
  • माइक्रोफोन और स्‍पीकर
  • हेडफोन जैक
 
Best Mobiles in India

English summary
Agar aap jiphone book karna chahte hain to apke liye achhi news hai kyuki jiophone ko MobiKwik website se bhi book kar sakte hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X