इस ट्रिक से अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को बनाएं iphone X

By Arpit Shukla
|

पिछले साल दिग्गज आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल ने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन पेश किए थे, जिसमें सबसे ज्यादा खबरों में iphone X रहा था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ पेश किया था, जिनमें सबसे खास फीचर था फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर।

 

यानी ऐपल ने मार्केट में पहला ऐसा फोन पेश किया था, जिसे चेहरे से अनलॉक किया जा सकता था। इस फीचर के आने के बाद एक तरफ तो स्मार्टफोन तकनीक और भी हाई लेवल पर पहुंची थी, दूसरी तरफ यूजर्स ने इस हाईटेक मोबाइल सिक्योरिटी फीचर को काफी सराहा था।

 
इस ट्रिक से अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को बनाएं iphone X


ऐपल के बाद सैमसंग और कई दूसरी कंपनियों ने भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ में फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर दिया है और कई कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए अपने यूजर्स तक फेस अनलॉक फीचर पहुंचा रही हैं।

हालांकि ये फीचर अभी भी कई ब्रांड के हैंडसेट तक नहीं पहुंचा है। अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं और अपने हैंडसेट के अंदर मौदूज डेटा की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए अपने अपने फोन में फेस अनलॉक फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं।

1 लाख का iphone X या फिर 40 हजार से कम वाला oneplus 5T

इस ट्रिक से अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को बनाएं iphone X

इसे फोन में इंस्टॉल कर आपका स्मार्टफोन iPhone X की तरह काम करने लगेगा। इसके लिए आपका फोन Android 7.0 और उसके ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलना चाहिए।

स्टेप 1- सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाकर AutoInput app सर्च करें। ये एक पेड ऐप है, हालांकि इसका फ्री वर्जन भी मौजूद है, जिसे आप यूज कर सकते हैं। अब इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

स्टेप 2- अब इस ऐप को ओपन करते ही आपके सामने दो ऑप्शन होंगे। ये ऑप्शन 'Purchase Full Version और 'Use for Free' हैं. अगर आप 'Use for Free' सलेक्ट करते हैं, तो आपको 1 मिनट का एड देखना होगा। ये ऐड आपको हर दिन देखना होगा। वहीं अगर आप इसका पेड वर्जन इस्तेमाल करते हैं, तो आपको एक और ऐप AutoApps and purchase डाउनलोड करना होगा और 110 रुपए खर्च करने होंगे।

स्टेप 3- अब वापस AutoInput app पर जाएं। यहां 'Auto Dismiss Keyguard' को enable कर दें.

स्टेप 4- अब फोन की सेटिंग में जाएं। यहां सिक्योरिटी ऑप्शन में जाएं। अब स्मार्ट लॉक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- यहां आपको Trusted Face ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप कर इसे ओके कर दें। अब आपका फोन फेस

 
Best Mobiles in India

English summary
Android smartphone users who wants Face Unlock on their devices there is no need to worry. Almost all the phones running above Android Lollipop have this feature by the name ‘Trusted Face’.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X