एंड्रॉइड स्मार्टफोन बन जाएगा iPhone, बस करलें ये एक सेटिंग

|

क्या आपके पास आईफोन है? आईफोन को लेकर हर साल लोगों में काफी क्रेज देखा जाता है। ये क्रेज इस हद तक होता है कि लोग लाखों रुपए खर्च करके आईफोन खरीदते हैं।

हालांकि आईफोन की दिवानगी को देखकर लगता है कि हर कोई आईफोन खरीदना और इस्तेमाल करना चाहता है, लेकिन इसकी कीमत बजट के बाहर होने की वजह से लोग कई बार इसे नहीं खरीद पाते हैं।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन बन जाएगा iPhone, बस करलें ये एक सेटिंग

अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो यह खबर आपके काम की है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने एंड्रॉइड फोन को ही आईफोन का लुक दे सकते हैं।

1. वन लॉन्चर (ONE LAUNCHER)

1. वन लॉन्चर (ONE LAUNCHER)

वन लॉन्चर का उपयोग करना काफी आसान है। इसकी खासियत है कि इसकी वजह से एंड्रॉइड स्मार्टफोन में दूसरे लॉन्चर्स की तरह कोई भी हिटिंग संबंधी समस्या नहीं होती। ये iOS के टैग के साथ नहीं आता लेकिन इसका लुक लगभग आई-फोन जैसा ही होता है।

वन लॉन्चर के फीचर्स

  • स्क्रोलिंग काफी अच्छी है
  • नाजुक एनिमेशन
  • शानदार एनिमेशन
  • आइकॉन को ओवरलैप करके फोल्डर बनाने की सुविधा
  • नीचे ड्रैग करके सर्च करने की सुविधा
  • 2. फुली आइकॉन पैक (FULI ICON PACK)

    2. फुली आइकॉन पैक (FULI ICON PACK)

    जैसा कि इसके नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा कि इसमें काफी सारे आइकॉन रहते हैं। इसमें 800 से भी ज्यादा बड़े ही शानदार आइकॉन्स मौजूद हैं। इन आइकॉन में आई-फोन की पूरी छवि देने की कोशिश की गई है।

    फुली आइकॉन पैक के फीचर्स

    • इसका इंटरफेस मेटेरियल डिजाइन काफी बढ़िया है।
    • एचडी में 850+ आइकॉन (144 × 144 / 144×144/xxhdpi)
    • लगातार अपडेट
    • उपलब्ध मॉड्यूल Xposed
    • रिक्वेस्ट आइकॉन टूल
    • एक से ज्यादा लांचरों के लिए उपलब्ध
    • 3. आई-लॉन्चर (iLAUNCHER)

      3. आई-लॉन्चर (iLAUNCHER)

      आई-लॉन्चर भी एक बेहद खूबसूरत और सरल लॉन्चर है। इस लॉन्चर में भी वो सबकुछ मौजूद है जो एक आई-फोन में होता है। इसका उपयोग करने के बाद आपको महसूस होगा कि आप वाकई में एक जबरदस्त फोन का उपयोग कर रहे हैं और आपके पास एक ब्रांड न्यू फोन है। इसको आई-लॉन्चर के उपयोग करने के बाद आपके फोन किसी भी प्रकार की कोई प्रर्फोमेंस संबंधी समस्या नहीं आएगी।

      आई-लॉन्चर के फीचर्स

      • स्क्रोलिंग काफी अच्छी है
      • नाजुक एनिमेशन
      • शानदार एनिमेशन
      • आइकॉन को ओवरलैप करके फोल्डर बनाने की सुविधा
      • नीचे ड्रैग करके सर्च करने की सुविधा
      • 4. लॉन्चर 8 प्रेटी (Launcher 8 Pretty)

        4. लॉन्चर 8 प्रेटी (Launcher 8 Pretty)

        लॉन्चर 8 प्रेटी भी आई-फोन की एक शानदार डूपलीकेट कॉपी है। इस लॉन्चर में बाकी लॉन्चरों की तरह बहुत ज्यादा आई-फोन के फीचर्स नहीं होते हैं लेकिन इसका होम स्क्रीन काफी हद तक आई-फोन जैसा ही होता है। इस वजह से इसको उपयोग करने वाले अपने पास आई-फोन होने का अनुभव करते हैं। इसकी होम स्क्रीन में आई-फोन के होम स्क्रीन से मिलती-जुलती काफी सुविधाएं हैं।

        लॉन्चर 8 प्रेटी के फीचर्स

        • दूसरे लॉन्चरर्स की तरह इसमें बहुच ज्यादा धुविधा वाले फीचर्स नहीं होते हैं जिसके आपको परेशानी हो और फोन को भी नुकसान होने का डर हो। इसमें काफी सीमित लेकिन जरूरी सुविधाएं मौजूद है।
        • आपके फोन के माइनक्राफ्ट स्क्रीन को जबरदस्त बनाने के लिए लॉन्चर 8 प्रेटी फ्री में एचडी वॉलपेपर भी देता है।
        • उपयोग करना काफी आसान
        • ट्रांस्पेरेंट वॉलपेपर्स
        • स्मूथ टच
        • सिंपल, आसान, साफ और जबरदस्त आई-फोन लुक टाइफ स्क्रीन
        • आई कॉल स्क्रीन फ्री + डायलर को डाउनलोड करने के बाद आपके एंड्रॉइड फोन का कॉलर पैड बिल्कुल आई-फोन 9, आई-फोन 6 और आई-फोन 6s के जैसा हो जाएगा।
          आई कॉल स्क्रीन फ्री + डायलर के फीचर्स
          * थीम को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करने की सुविधा
          * इंटरनेशनल नंबर फ़ॉर्मेट उपलब्ध
          * यूजर्स के लिए इंटरफ़ेस को समझना काफी आसान।

          5. आई कॉल स्क्रीन फ्री + डायलर

          5. आई कॉल स्क्रीन फ्री + डायलर

          आई कॉल स्क्रीन फ्री + डायलर को डाउनलोड करने के बाद आपके एंड्रॉइड फोन का कॉलर पैड बिल्कुल आई-फोन 9, आई-फोन 6 और आई-फोन 6s के जैसा हो जाएगा।

          आई कॉल स्क्रीन फ्री + डायलर के फीचर्स

          • थीम को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करने की सुविधा
          • इंटरनेशनल नंबर फ़ॉर्मेट उपलब्ध
          • यूजर्स के लिए इंटरफ़ेस को समझना काफी आसान।

 
Best Mobiles in India

English summary
Some people can’t afford iPhones due to its hefty price tag. We are going to share some very useful applications that will transform your Android into iOS.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X