दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की कीमत आप जानते हैं...?

|

क्या आप जानना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन कौनसा है...? आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना चाहता है और लगभग हर कोई करता भी है। स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले और महंगे स्मार्टफोन यूज़स करने वाले यूज़र्स के दिमाग में नए-नए महंगे स्मार्टफोन को खरीदने और उसके बारे में जानने की इच्छा रहती है।

दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की कीमत आप जानते हैं...?

अगर आप उन यूज़र्स में से एक हैं तो ये वाला आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहा है कि दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन कौनसा है, कौनसी कंपनी का है, कितनी कीमत का है, किसने उस फोन को खरीदा है। ऐसे तमाम सवालों के जवाब को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

सबसे महंगा स्मार्टफोन

जब भी महंगे स्मार्टफोन की बात होती है तो हमारे दिमाग में आईफोन या एप्पल के स्मार्टफोन का ख्याल आता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एप्पल कंपनी शुरू से महंगे स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है। अगर हम दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की भी बात करें तो वो भी एप्पल कंपनी का ही है। एप्पल कंपनी के आईफोन 6 का ही एक वर्जन है, जो इस वक्त दुनिया में सबसे महंगा स्मार्टफोन है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आईफोन 6 को ज्यादा महंगा स्मार्टफोन है नहीं। आईफोन 6 आमतौर पर 35-45 हजार रुपए की कीमत में उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी ने आईफोन 6 के आम वेरिएंट के साथ एक स्पेशल वेरिएंट भी मार्केट में पेश किया था। उस वेरिएंट का नाम falcon supernova pink diamond है।

falcon supernova pink diamond

falcon supernova pink diamond के फोन प्रोसेसर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये बिल्कुल आईफोन 6 जैसा ही है लेकिन इसमें एक खास बात है। आप इसके नाम से भी समझ पा रहे होंगे कि इसमें क्या खास होगा। दरअसल , आईफोन 6 के इस बेहद खास वेरिएंट के पीछे पिंक डायमंड लगा हुआ है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन प्लेटिनम डिजाइन समेत 24-कैरट खरा सोना और रोज़ गोल्ड के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- चंद्रयान-2 चांद पर कब पहुंचेगा, क्या करेगा, कौनसा रिकॉर्ड बनाएगा, जानिए सभी जानकारीयह भी पढ़ें:- चंद्रयान-2 चांद पर कब पहुंचेगा, क्या करेगा, कौनसा रिकॉर्ड बनाएगा, जानिए सभी जानकारी

अब आप इस फोन की कीमत का अंदाजा लगा रहे होंगे। हीरे और सोने से बने हुए इस स्मार्टफोन की कीमत का अंदाजा भी आप शायद गलत लगा रह होंगे। इस स्मार्टफोन की कीमत 48.5 यूएस डॉलर है। इस कीमत को अगर भारतीय रुपए में बदला जाए तो ये करीब 334 करोड़ रुपए है। अगर हम आपको इस फोन की कीमत को पूरी तरह से नंबर्स में बताएं तो ये 4,85,00,000 यूएस डॉलर का फोन है। भारतीय रुपए में इसकी कीमत 3,34,35,05,125.00 है। यानी 3 सौ 34 करोड़, 35 लाख, 5 हजार, 125 रुपए है।

आप आप इस फोन के बारे में कल्पना कीजिए। मीडिया में छपी एक ख़बरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा था कि रिलायंज जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने इस फोन को खरीदा था। हालांकि इस ख़बर की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। बहराल, इतना तो तय है कि ये स्मार्टफोन अब तक का सबसे महंगे स्मार्टफोन्स में से एक है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Do you want to know which is the world's most expensive smartphone? Nowadays everyone wants to use a smartphone and almost everyone does too. Users who use smartphones and use expensive smartphones have the desire to buy and know about new expensive smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X