स्लो फोन से हैं परेशान तो फोन से ऐसे डिलीक करें डुप्लीकेट

By Ashutosh Singh
|

हमेशा से ही एंड्राइड यूजर इस बात से काफी ज्यादा परेशान रहते है कि उनके फ़ोन में काफी ज्यादा डुप्लीकेट फाइल्स बन गई है. इस दौरान यूजर के फ़ोन में इमेज, ऑडियो, विडियो, डॉक्यूमेंट और अन्य फाइल्स के डुप्लीकेट बन जाते है. इस डुप्लीकेट फाइल्स की वजह से फोन पर काफी असर पड़ता है.

 

इस डुप्लीकेट फाइल्स की वजह से फोन की परफॉरमेंस भी काफी स्लो हो जाती है और फ़ोन हैंग होने लग जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस वजह से परेशान है, तो आज हम आप को बताएँगे इन डुप्लीकेट फाइल्स को कैसे खत्म करे.

 
स्लो फोन से हैं परेशान तो फोन से ऐसे डिलीक करें डुप्लीकेट

फोन की डुप्लीकेट फाइल को लेकर एक और ख़ास बात हम आप को बताना चाहेंगे. फोन में डुप्लीकेट फाइल्स ज्यादा समय ब्लूटूथ से फाइल लेने के समय या फिर किसी भी डाटा का बैक अप बनाते समय बनती है.

ऐसे में फोन पर इस असर पड़ता है और फोन काफी स्लो चलने लगता है. ऐसे में फ़ोन से ये डुप्लीकेट डाटा डिलीट करना जरूरी हो जाता है. आइये जानते है फोन से इस डुप्लीकेट डाटा को डिलीट करने का तरीका:

Vivo कार्निवर शुरू, इन वीवो पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंटVivo कार्निवर शुरू, इन वीवो पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

स्टेप 1; अगर आप अपने फोन से डुप्लीकेट फाइल्स को डिलीट करना चाहते हो तो सबसे पहले आप को गूगल प्लेस्टोर से "Duplicate Media Remover" डाउनलोड करना पड़ेगा.

स्टेप 2: एक बार जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो आप को इस को ऐप को ओपन करना होगा. ये ऐप आप से फोल्डर को सेलेक्ट करने को बोलेगा.

स्टेप 3 : ये सब करने के बाद, ये ऐप डुप्लीकेट फाइल्स की स्कैनिंग करना शुरू कर देगा.

स्टेप 4 :एक बार जब स्कैन खत्म हो जाएगा तो आप को अपने फोन की सारी डुप्लीकेट फाइल्स देखने को मिल जाएगी.
स्टेप 5: अब आप "Show Duplicates."पर क्लिक करे.

स्टेप 6: अब अप सारी फिल्स को सेलेक्ट कर ले और डिलीट बटन पर क्लिक कर के इन फाइल्स को डिलीट कर सकते है.

अगर आप इस ऐप से खुश नही हुए है. तो आप गूगल प्ले स्टोर से एक और ऐप को लोड कर सकते है. इस ऐप का नाम 'Duplicate Files Fixer' है. ये ऐप भी आप के फोन में मौजूद डुप्लीकेट फाइल्स को डिलीट करता है. अब आप को बताते है कि इस ऐप की मदद से कैसे डुप्लीकेट फाइल्स को डिलीट कर सकते है.

ब्रॉडबैंड कंपनियों की बत्‍ती गुल करने Jio ला रहा है सुपर फास्‍ट इंटरनेटब्रॉडबैंड कंपनियों की बत्‍ती गुल करने Jio ला रहा है सुपर फास्‍ट इंटरनेट

How to transfer contacts from one phone to another - GIZBOT HINDI

स्टेप 1: इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करे.

स्टेप 2: इसके बाद आप को फोन में 'Let's Go'आप्शन पर क्लिक करना होगा.ताकि ये ऐप आप के फ़ोन में मौजूद ऑडियो, विडियो, पिक्चर और डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर सके.

स्टेप 3: अब आप को Got It" पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4: अब आप फोल्डर या फिर फुल स्कैन भी चुन सकते है.

स्टेप 5: एक बार जब आप के फोन का स्कैन पूरा हो जाएगा तो आप को अपने फ़ोन की सारी डुप्लीकेट फाइल्स देखने को मिल जाएगी.

स्टेप 6 : इसके बाद अब सेलेक्ट कर के इसे डिलीट कर सकते है.

वहीं इसके अलावा भी अगर आप चाहे तो Duplicate File Finder-Remover, Search Duplicate File और Duplicate Manager.का प्रयोग कर सकते है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Agar aap slow phone se pareshan hain to yaha hum Smartphone se duplicate files ko delete kar sakte hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X