एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो : 26,490 रुपए की कीमत में जानें क्या है खास!

एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो भारत में दस्तक दे चुका है। यह आपको 26,490 रुपए में मिलेगा।

By Agrahi
|

एचटीसी ने भारत में अपना नया एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 26,490 रुपए रखी गई है। यह फोन 15 दिसंबर से भारत में उपलब्ध होगा। कंपनी ने दिल्ली में अपने लॉन्च इवेंट के दौरान यह भी कहा कि वह भारत में अपने 10 साल पूरे करने का जश्न भी मना रही, जिसके साथ ही वह दिसंबर के अंत तक एचटीसी 10 इवो भी लॉन्च करेगी।

 

जियो ऑफर के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, कीमत 3,333 रुपएजियो ऑफर के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, कीमत 3,333 रुपए

एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो : 26,490 रुपए की कीमत में जानें क्या है खास!

भारत में सितंबर में लॉन्च हो चुके एचटीसी डिजायर 10 लाइफस्टाइल और अब लॉन्च हुए एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो में काफी समानताएं हैं। दोनों का डिज़ाइन भी काफी एक जैसा है। दोनों में प्रीमियम लुक डिज़ाइन दिया है, यह मैट बॉडी दी गई है। इनमें बूमसाउंड स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

एयरटेल यूज़र्स 1 महीने के लिए पाएं अनलिमिटेड लोकल कॉल्सएयरटेल यूज़र्स 1 महीने के लिए पाएं अनलिमिटेड लोकल कॉल्स

भारत में एचटीसी ने एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो के दो वेरिएंट में से एक ही लॉन्च किया है, जो 4जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स के बारे में।

एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो

एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो

एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो स्मार्टफोन 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। इसमें आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले इस्तेमाल की जाती है, जो कि गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।

ऑक्टा कोर प्रोसेसर

ऑक्टा कोर प्रोसेसर

एचटीसी के इस नए स्मार्टफोन में 1.8GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ पी10 प्रोसेसर है। फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

20 मेगापिक्सल रियर कैमरा
 

20 मेगापिक्सल रियर कैमरा

फोन में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो लेज़र ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर और एचडीआर मोड के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।

स्टोरेज

स्टोरेज

एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो का भारत में लॉन्च हुआ मॉडल 4जीबी रैम के साथ आएगा। इसमें कंपनी ने 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इंटरनल स्टोरेज को मैमोरी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी

बैटरी

फोन की बैटरी 3000mAh की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी LTE, वाईफाई जैसे विकल्प दिए हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 

 

 
Best Mobiles in India

English summary
HTC Desire 10 Pro launched in India at rs 26,490. Know more in detail its price and specification.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X