लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन HTC 10, जानिए क्यों खास है ये!

By Agrahi
|

एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन HTC 10 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपना यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इन दोनों हैंडसेट में अलग-अलग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होंगे। जबकि दोनों वेरिएंट के डिजाइन, ऑडियो, कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी लाइफ में कोई अंतर नहीं है। HTC 10 की कीमत 699 डॉलर (लगभग 46,500 रुपये) है। यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार फोन की शिपिंग मई से शुरू हो जाएगी।

 
लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन HTC 10, जानिए क्यों खास है ये!

दमदार बैटरी लाइफ वाले इन स्मार्टफोन की कीमत है 10,000 से भी कम!दमदार बैटरी लाइफ वाले इन स्मार्टफोन की कीमत है 10,000 से भी कम!

हालांकि HTC 10 लाइफस्टाइल की कीमत अभी पता नहीं चल पाई है। फ़िलहाल इस बात पर भी कंफ्यूजन बना हुआ है कि इनमें से कौन सा फोन और कब भारत में उपलब्ध होगा।जानिए क्या है एचटीसी 10 में खास, देखें इसके फीचर्स-

 

डिस्प्ले-
HTC 10 में 5.2 इंच का QHD डिस्प्ले हैं जिसकी रिडॉल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है।

ओएस
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।

प्रोसेसर
HTC 10 में 2.2GHz क्वार्डकोर स्नैपड्रैगन 820 है।

यूट्यूब ने इन्हें बनाया स्टार, अब आप भी हैं इनके फैन!यूट्यूब ने इन्हें बनाया स्टार, अब आप भी हैं इनके फैन!

स्टोरेज
HTC 10 में 32 जीबी मैमोरी और 64 जीबी दो मैमोरी वैरिएंट में आएगा। जिसे 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा
इस हैंडसेट में 12 अल्ट्रापिक्सल लेज़र ऑटोफोकस कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है।

पढ़ें: गूगल भाई! जरा बताओ लड़की कैसे पटाते हैं?

लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन HTC 10, जानिए क्यों खास है ये!

स्लो मोशन रिकॉर्डिंग
नया एचटीसी 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसका 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए HTC 10 में ब्लूटूथ 4.2, NFC, डीएलएनए, GPRS, 3G और 4G फ़ीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
HTC launched its new smartphone HTC 10. It is priced at $699. there is no information about when this phone will available in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X