एचटीसी ने लांच किया सस्‍ता एंड्राएड फोन

By Super
|
एचटीसी ने लांच किया सस्‍ता एंड्राएड फोन
माइक्रोमैक्‍स और हुवाई के बाद अब एचटीसी ने भी बाजार में सस्‍ता एंड्राएड फोन लांच कर दिया है। इससे पहले एचटीसी एचडी7 , एचटीसी मोजार्ट जैसे स्‍मार्टफोन लांच कर चुका है। एचटीसी के एक्‍प्‍लोरर में वोडाफोन अपनी सेवाओं के साथ कई आकर्षक प्‍लान भी देगी। 10000 रूपए से भी कम कीमत में एचटीसी ने एंड्राएड फोन को लांच करके इस क्षेत्र में आपसी मूकाबले को और बढ़ा दिया है।

भारत में वोडाफोन ने एचटीसी एक्‍सप्‍लोरर को अन्‍य कंपनियों के मुकाबले किफायती स्‍कीमों के साथ लांच किया है। अगर सर्विस सेंटर की बात करें तो भारत के हर कोने में एचटीसी के सर्विस सेंटर खुल चुके है। कम कीमत के बवाजूद एचटीसी के नए एंड्राएड फोन में तकनीकी रूप कोई कमी नहीं है। 3.2 इंच साइज के साथ फोन में एचवीजीए डिस्‍प्‍ले दिया गया है। 384 एमबी रैम से फोन की प्रोसेसिंग स्‍पीड भी काफी अच्‍छी है। कीमत के हिसाब से फोन में 512 एम बी की रैम दी गई है जो इस रेंज के फोन में सबसे अधिक है।

5 मेगापिक्‍सल कैमरे से लैस एचटीसी एक्‍प्‍लोरर की कैमरा क्‍वालिटी काफी शानदार है। एचटीसी का एक्‍सप्‍लोरर एंड्राएड के 2.3 प्‍लेटफार्म में यूजर को तेज परफार्मेंस प्रोवाइड करता है भारतीय पीसी बाजार एशिया के सबसे बड़े उभरते बाजारों में से एक है इसी वजह से एचटीसी ने अपने सबसे सस्‍ते एंड्राएड फोन को भारत में पहले लांच किया है। कंपनी को पूरी उम्‍मीद है कम कीमत का यह फोन भारतीय ग्राहकों को जरूर पसंद आएगा।

एचटीसी एक्‍सप्‍लोरर के फीचरों पर एक नजर

  • 3जी
  • 600 मेगाहर्ट का पावरफल प्रोसेसर
  • 3.2 इंच का एचवीजीए डिस्‍प्‍ले
  • 384 एमबी रैम, 512 एमबी रोम
  • 5 मेगापिक्‍सल कैमरा
  • एंड्राएड 2.3 वर्जन
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X