हुवावे ऑनर 5A: जानें इसकी खास बातें!

|

स्‍मार्टफोन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक चाइनीज कम्‍पनी है और इससे पहले इसका Huawei Honor 4A वर्जन लांच हुआ था।

एक क्लिक में ब्लॉक करें अनचानी कॉल्स!एक क्लिक में ब्लॉक करें अनचानी कॉल्स!

Huawei Honor 5A स्‍मार्टफोन को ब्‍लैक, ब्‍लू, व्‍हाइट और गोल्‍ड कलर में लांच किया गया। इसक कीमत भारत में लगभग 7000 रूपए है, जबकि वहां की मुद्रा में यह 699 युआन का है। चाइना टेलीकॉम, चाइना यूनीकॉम और अन्‍य नेटवर्कों के लिए इसकी कीमत लगभग 799 युआन यानि 8000 रूपए है।

जानिए वाई-फाई राउटर के अनेक इस्‍तेमालजानिए वाई-फाई राउटर के अनेक इस्‍तेमाल

चीन में इस स्‍मार्टफोन को 17 जून से ब्रिकी के लिए सामने लाया जाएगा। इस कम्‍पनी के द्वारा Huawei Honor 5A की वैश्विक बिक्री के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि अगले महीने तक यह दूसरे देशों में भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। आइए देखते हैं Huawei Honor 5A की विशेषताओं के बारे में:

#1

#1

Huawei Honor 5A में टेम्‍पर्ड ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दी गई है। इस फोन की स्‍क्रीन 5.5 इंच एचडी 720p IPS डिस्‍प्‍ले वाली है। इस पर लगाया गया प्रोटेक्‍शन ग्‍लास इसे बहुत मजबूत बनाता है।

#2

#2

जी हां, Huawei Honor 5A में दो हार्डवेयर ऑप्‍शन दिए गए हैं -
क. 1.2 GHz ऑक्‍टा कोर किरिन 620 प्रोसेसर है जिसमें माली 450 ग्राफिक्‍स इनबिल्‍ट है।
ख. ऑक्‍टा कोर स्‍नैपड्रेगन 617 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 450 ग्राफिक्‍स।
ये दोनों ही हार्डवेयर, 2 जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्‍ध हैं। अगर इनमें एसडी कार्ड का इस्‍तेमाल किया जाएं तो इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

#3

#3

इस स्‍मार्टफोन में ओएस मार्शमैलो दिया गया है। बाकी के फीचर अन्‍य हुवाई स्‍मार्टफोन की तरह ही हैं।

#4

#4

ऑनर 5ए के पीछे एलईडी फ्लैश और सोनो ओमनीविजन सेंसर के साथ 13 मेगापिक्‍सल मेन स्‍नैपर दिया गया है। इस स्‍मार्टफोन में अपेचर f/2.0 है और इसमें 28 एमएम के वाइड-एंगल लेंस दिये गए हैं। इसके अलावा, फ्रंट पर 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

#5

#5

इसमें 4G LTE दी गई है। साथ ही वाई-फाई, जीपीएस, ब्‍लूटूथ 4.0 और ड्यूल सिम की सुविधा भी दी गई है। बैट्री, 3100 mAh की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei Honor 5A : Here are the 5 things you should know. This is a 4G Phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X