हुवावे ऑनर 9 का रॉबिन-एग ब्लू कलर वैरिएंट हुआ लॉन्च

By Agrahi
|

हुवावे के सब ब्रांड ऑनर ने इस साल जून में ऑनर 9 लॉन्च किया था. इस फोन की इंटरनेशनल रिलीज़ जुलाई में थी. लॉन्च के टाइम पर कहा गया था कि फोन के ब्लैक, सीगुल ग्रे, सी ब्लू और एम्बर गोल्ड कलर वैरिएंट उपलब्ध होंगे.

 

पढ़ें: जियो को मात देगा Aircel का ये प्लान, जानिए प्लान की कीमत

कुछ समय पहले आई लीक रिपोर्ट्स में ऑनर 9 के तीन नए कलर वैरिएंट सामने आए थे, जिनमें पीला, ऑरेंज और डीप पिंक कलर शामिल थे. अब कंपनी ने अपने हुवावे ऑनर 9 का एक नया कलर वैरिएंट ऑफिशियली पेश किया है, लेकिन यह लीक कलर में से नहीं है.

ऑनर 9 का यह नया कलर रॉबिन एग ब्लू है, कई इसे एगशेल ब्लू का नाम दे रहे हैं. यह कलर बेहद आकर्षक है और अभी तक कम ही स्मार्टफोन इस कलर में आए हैं.

प्रोसेसर, रैम

प्रोसेसर, रैम

हुवावे का यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर किरिन 960 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन के तीन वैरिएंट हैं, जिनमें 4जीबी रैम+64जीबी रोम, 6जीबी रैम+64 जीबी रोम और 6जीबी रैम+128 जीबी रोम वर्जन शामिल है. इस फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

डिस्प्ले

डिस्प्ले

ऑनर 9 स्मार्टफोन में 5.15 इंच फुल एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले है, इसकी पिक्सल डेंसिटी 428पीपीआई है. इस स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन को कैरी करना आसान हो जाता है. यह स्क्रीन साइज़ न ज्यादा बढ़ा और न ही ज्यादा छोटा है.

कैमरा
 

कैमरा

ऑनर 9 में डूअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में 20एमपी सेंसर मोनोक्रोम और 12एमपी सेंसर आरजीबी दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसके रियर कैमरा से 4के रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei Honor has launched the new color variant if Honor 9 smartphone, egg-blue color. Read more about this, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X