17 अगस्त को हुवावे लॉन्च करेगा अब तक सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन P9

By Agrahi
|

चाइनीज़ हैंडसेट मैन्युफैक्चरर हुवावे, 17 अगस्त को एक इवेंट के दौरान अपना धमाकेदार स्मार्टफोन P9 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया को इवेंट भेजना भी शुरू कर दिया है। हालाँकि अभी यह साफ़ नहीं हुआ कि हुवावे इस इवेंट में P9 पेश करेगी या फिर P9 प्लस।

आईफोन 7 और 7 प्‍लस में हो सकते हैं ये 10 कमाल के फीचर्सआईफोन 7 और 7 प्‍लस में हो सकते हैं ये 10 कमाल के फीचर्स

हुवावे के इन दोनों ही फोन P9 और P9 प्लस की खासियत है कि इनमें ड्यूल लेंस कैमरा दिया गया है जो कि कैमरा मेकर लेइका के साथ कोलैबोरेशन कर बनाया गया है। फोन में कई कमाल के फीचर्स दिए हैं, आइए जानते हैं क्या है इनमें खास-

4जीबी रैम के साथ आएगा लेनोवो के5 नोट, सामने आया टीज़र4जीबी रैम के साथ आएगा लेनोवो के5 नोट, सामने आया टीज़र

डिस्प्ले

डिस्प्ले

P9 में 5.2 इंच की डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

कैमरा

कैमरा

P9 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह ड्यूल लेंस कैमरा के साथ आता है।

शानदार तस्वीर

शानदार तस्वीर

एक लेंस लाइट, कलर कंट्रास्ट को कैप्चर करता है। इन कैमरा से आपको कम रोशनी में भी शानदार तस्वीर देते हैं।

एंड्रॉयड मार्शमेलो

एंड्रॉयड मार्शमेलो

हुवावे के ये दोनों ही फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

स्मार्टफोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर और हुआवी Kirin 955 चिप प्रोसेसर है।

दो रैम वेरिएंट

दो रैम वेरिएंट

यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी

बैटरी

P9 स्मार्टफोन में 3000mAh बैटरी दी गई है। 

मेटल बॉडी

मेटल बॉडी

फोन में एल्युमिनियम बॉडी दी है, जो कि इसे प्रीमियम लुक देती है। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यूएसबी टाइप सी

यूएसबी टाइप सी

शानदार कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei is going to launch P9 smartphone on 17th august in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X