दिसंबर में हुवाई लांच करेगा पावरफुल एंड्रायड फोन ऑनर

By Super
|
दिसंबर में हुवाई लांच करेगा पावरफुल एंड्रायड फोन ऑनर
टेक्‍नॉलिजी के इस दौर में हर दिन एक से बढ़ कर एक एंड्रायड फोन बाजार में आ रहे हैं। इस बार भी हम आप के लिए एक एैसा फोन लेकर आए हैं जिसमे भरपूर क्‍वालिटी के साथ-साथ्‍ा मजबूती भी होगी। अभी हाल ही में बाजार में हुवाई ने अपना एक और एंड्रायड फोन लांच किया है जिसका नाम हुवाई ऑनर है।

आईए बात करते हैं हुवाई ऑनर के फीचरों के बारे में ऑनर पूरी तरह से 2.3 प्‍लैटफॉम पर रन करता है। जिसका प्रोसेसर 1.4 गीगा हर्ज की हाई स्‍पीड से फोन को इस्‍तमाल करने में मदद करता है।

यह कंपनी आपको पूरा भरोसा दिलाती है कि इतने खास फीचर आप को किसी भी अन्‍य एंड्रायड फोन में नहीं मिलेगें। इस फोन में टच स्‍क्रीन की चौड़ाई 4 इंच है जो आपका मन मोह ले‍गी। इसकी टच स्‍क्रीन में ऐसलोमीटर, जायरो और प्राक्‍सीमिटी सेंसर लगे हुए हैं। जो फोन को और भी खास बनाते हैं। फोटो क्लिक करने के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी यह है की उन्‍हें इस फोन के पीछे 8 मेगा पिक्‍सल का शानदार कैमरा मिल जाएगा। कैमरे में जियो-टैगिंग तथा ऑटो टैगिंग जैसे शानदार फीचर दिये हुए हैं। फेस डिटेक्‍श्‍न और एचडीआर भी कैमरे में है। फोन मे सामने की तरफ 2 मेगा पिक्‍सल का कैमरा दिया हुआ है जिससे आप आराम से वीडियो कॉनफ्रेसिंग और दोस्‍तों के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं।

3जी को सपोर्ट करने वाले इस फोन में सोशल नेटवर्किंग का भी अच्‍छा ऑपश्‍न दिया हुआ है। ब्‍लूटूथ और वाई-फाई से लैस यह फोन डाटा मैनेजमेंट और तेज़ परफार्मेंस को बढ़ाने के लिए कारगर है। बिना रुक तीन दिनों तक लगातार चलने वाली लीयॉन 1900 मेगा हर्ज कि बैट्ररी आपको कोई शिकायत का मौका नहीं देगी। अगर आप इस एंड्रायड फोन को लेने का मन बना रहे हैं तो यह बाजार में आपको दिसंबर के पहले हफ्ते तक मिल जाए‍गा। इसका दाम मात्र 13,500 रू है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X