24 दिन का बैटरी बैकअप और 13mp कैमरा, कीमत 10,250 रुपए

By Agrahi
|

दिवाली से पहले चीन की कंपनी हुवावे ने अपना नया और धमाकेदार 4G स्मार्टफोन एन्जॉय 5 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस फोन में दमदार 4000mah की बैटरी और 13 mp का CMOS सेंसर वाला कैमरा दिया। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी कीमत भी आपके बजट में है।

सेकंडहैंड फोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातेंसेकंडहैंड फोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

जी हां! कम्पनी ने अपने फोन एन्जॉय 5 की कीमत CNY 999, लगभग 10, 250 रुपए तय की है। जो कि भारतीय यूजर्स के हिसाब से भी काफी अच्छी है। हालांकि कंपनी ने अभी इसे चीन में ही लॉन्च किया है। यूजर्स इस फ़ोन के लिए प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं, जिसकी सेल 16 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी।

अपने लैपटॉप को ऐसे रखें सेफ!अपने लैपटॉप को ऐसे रखें सेफ!

प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा रहा कि कंपनी हुवावे इस स्मार्टफोन को अन्य देशों की मार्केट में अलग नाम से पेश कर सकती है। इसका नाम ऑनर प्ले 5X (Honor Play 5X) हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसे ग्लोबल करने का कोई प्लान नहीं बनाया है।

फीचर्स:

फीचर्स:

एंजॉय 5 में 5 इंच HD स्क्रीन दी गयी है जो रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले क्वालिटी देती है।

फीचर्स:

फीचर्स:

हुवावे ने अपने इस फोन में 2GB रैम दी है। साथ ही इसमें माली T720 GPU भी है।

फीचर्स:

फीचर्स:

एंजॉय 5 में इंटरनल मेमोरी 16GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है।

फीचर्स:
 

फीचर्स:

ये स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6735) प्रोसेसर के साथ आता है।

फीचर्स:

फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड के वर्जन 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फीचर्स:

फीचर्स:

कंपनी ने अपने इस फोन में 13 mp का रियर कैमरा दिया है, जो CMOS सेंसर और LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं, इसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरा 5 mp का दिया गया है।

फीचर्स:

फीचर्स:

हुवावे का एंजॉय 5 स्मार्टफोन OTG सपोर्ट करता है। इससे यूजर में इस फोन में pendrive भी कर पाएंगे। साथ ही अगर किसी दूसरे फ़ोन से डायरेक्ट डाटा ट्रान्सफर करना हो तो वो भी किया जा सकता है।

फीचर्स:

फीचर्स:

कनेक्टिविटी के लिए एंजॉय 5 में 4G LTE के साथ 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB OTG और माइक्रो-USB के ऑप्शन दिए हैं।

फीचर्स:

फीचर्स:

यह फ़ोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

फीचर्स:

फीचर्स:

एंजॉय 5 का सबसे दमदार फीचर है इसकी बैटरी. कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि यह 20 घंटे का टॉक टाइम बैकअप और 24 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Right before Diwali Chinese company huawei launched its enjoy 5 with powerful battery and camera. Company has given 4000 mah battery in it and 13 mp rear camera. Company has set its price 10,250 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X