iFFALCON का बेहतरीन स्मार्ट टीवी सेल में हुआ उपलब्ध, खरीदने के लिए जल्दी करें...!

|

iFFALCON कंपनी अपने बेहतर स्मार्ट टीवी के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अबतक अपने स्मार्ट टीवी को 9,999 रुपये से शुरू होकर 149,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। बता दें, कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपना 55-इंच 4k स्मार्ट लॉन्च किया है। जिसे आज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट द्वारा पेश की गई सेल पर उपलब्ध कराया गया है।

iFFALCON का बेहतरीन स्मार्ट टीवी सेल में हुआ उपलब्ध, खरीदने के लिए जल्दी करें...!

कंपनी का यह 55-इंच का टीवी एक 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी है। इस सेल की शुरूआत 12 बजे से हो गई है। बता दें कंपनी ने अपने इस स्मार्ट टीवी को 34,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। हालांकि टीवी पर काफी सारे ऑफर्स को पेश कराया जा रहा है।

स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह टेलिविजन गूगल सर्टिफाइड है। जो एंड्रॉयड टीवी ओएस पर चलता है। कपंनी ने अपने टीवी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नेटफ्लिक्स प्री-इंस्टॉल करके दिया है। वहीं टीवी क्रोमकास्ट को भी सपोर्ट करता है। स्मार्ट टीवी 55-इंच की LED पैनल के साथ आता है। जो 4K रिजॉल्यूशन (3840×2160 पिक्सल) पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा स्मार्ट टीवी में से एक Ultra HD 4K Android LED TVयह भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा स्मार्ट टीवी में से एक Ultra HD 4K Android LED TV

स्मार्ट टीवी गूगल प्ले स्टोर, यूट्यूब, गूगल प्ले म्यूजिक, प्ले मूवीज, हॉटस्टार, और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे एंड्रॉयड टीवी ऐप्स को भी सपोर्ट करता है। फीचर्स में कंपनी ने टीवी में डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ स्टीरियो स्पीकर को भी पेश किया है। स्मार्ट टीवी को 3,889 रुपये की नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है। वहीं एक्सिस बैंक से स्मार्ट टीवी खरीदने पर 5 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। बाकी बैंक यूजर्स भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से टीवी खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
The iFFALCON company is known for its superior smart TV. The company has so far introduced its smart TV with a price of Rs. 9,999 and a price of Rs. 149,999. Let me tell you, shortly before the company launched its 55-inch 4K Smart Smartphone. Which is today made available on the sale of e-commerce site Flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X