सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की छ: गल्तियां

|

सैमसंग का गैलेक्‍सी नोट 7 लांच किया जा चुका है। यह काफी एडवांस फीचर्स वाला फोन है जिसके लिए कोई इंकार नहीं कर सकता है कि वो बेस्‍ट फोन नहीं है।

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की छ: गल्तियां

आंखों और नींद पर मोबाइल का प्रभावआंखों और नींद पर मोबाइल का प्रभाव

लेकिन उसके वाबजूद भी यूजर्स को लगता है कि इसमें कुछेक फीचर्स नहीं है जिनका होना इस फोन को सुपर बना देता।

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की छ: गल्तियां

इस फोन को हाल ही में भारत में लांच किया गया है जिसमें कई एस्‍सेसरीज भी दी गई हैं लेकिन क्‍या आप ये जानने में दिलचस्‍पी रखते हैं कि इस स्‍मार्टफोन के कौन से फीचर्स मिसिंग हैं तो पढिए इन स्‍लाइड्स को:

अधिक रैम के लिए नो स्‍पेस

अधिक रैम के लिए नो स्‍पेस

अगर आप चाहें तो इतने मंहगे फोन की रैम को नहीं बढ़वा सकते हैं। इस फोन में अधिक रैम के लिए कोई स्‍पेस नहीं दिया गया है। हालांकि, इसमें 4 जीबी रैम दी गई है।

स्‍नैपड्रेगन 821

स्‍नैपड्रेगन 821

लेटेस्‍ट प्रोसेसर स्‍नैपड्रेगन 821 है जो कि इस फोन में नहीं दिया गया है। जबकि इसके फीचर्स में इसे शामिल करना चाहिए था।

सैमसंग के यूएसफ फीचर कार्ड का सपोर्ट न करना
 

सैमसंग के यूएसफ फीचर कार्ड का सपोर्ट न करना

पिछले महीने सैमसंग ने यूएसएफ कार्ड को लांच किया था, लेकिन इस महीने लांच किए गए इस फोन में इस कार्ड को सपोर्ट सिस्‍टम नहीं दिया गया है, जोकि काफी अजीब बात है क्‍रूोंकि लेटेस्‍ट डिवाइस में लेटेस्‍ट फीचर दिया जाना चाहिए, खासकर उस स्थि‍ति में जब फाेन की कीमत, लगभग 60 हजार रूपए हो।

बड़ी बैट्री

बड़ी बैट्री

इस फोन में बड़ी बैट्री नहीं है जबकि गैलेक्‍सी एज7 में इसके मुकाबले बड़ी बैट्री है। यूजर्स को ये बात काफी खटक गई है।

कर्व्‍ड एज डिस्‍प्‍ले

कर्व्‍ड एज डिस्‍प्‍ले

हर किसी को कर्व्‍ड एज डिस्‍प्‍ले पसंद नहीं आता है। ऐसे में इसे सिर्फ इसी वेरिएंट में लांच करना चूक साबित हो सकती है।

एज पैनल, स्‍क्रीन को छुपा लेते हैं

एज पैनल, स्‍क्रीन को छुपा लेते हैं

इस फोन के एज पैनल, स्‍क्रीन को छुपा लेते हैं जिससे यूजर्स को लगता है कि उनके फोन की सक्रीन छोटी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung Galaxy Note 7 is all set to be launched in India today. Here, we have collected a list of six features that are missing in the smartphone. The device comes with many bells and whistles, but it has missed out on a few. Take a look at the content here to know more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X