भारतीय यूजर्स को पसंद नहीं आए इन पांच कंपनियों के स्मार्टफोन

|

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों का ताता लगा हुआ है। चाइनीज कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है, इसी के साथ बाकी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी भारत में अपना लक अज़मा रही हैं। हालांकि कुछ कंपनियों ने भारतीय बाजार में एंट्री जरुर ली लेकिन भारतीय यूजर्स के दिल में उतनी जगह नहीं बना सके हैं, जिसके चलते उन्हें भारतीय बाजार से अपना पैर पीछे हटाना पड़ा है। आज हम ऐसी ही कुछ चाइनीज और दूसरी विदेशी कंपनियों के बारें में बात करेंगे, जिनके स्मार्टफोन भारतीय बाजार में अच्छा प्रर्दशन नहीं दिखा सके और उन्हें भारतीय बाजार में बिजनेस करने से हाथ धोना पड़ा।

भारतीय यूजर्स को पसंद नहीं आए इन पांच कंपनियों के स्मार्टफोन

Acer

सबसे पहले हम जानी मानी कंपनी Acer की बात करेंगे। बता दें, Acer ताइवान की कंपनी है। भारत में Acer कंपनी के लैपटॉप के साथ बाकी सारे डिवाइस को भी खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने मोबाइल बेचने की भी कोशिश की, जिसमें वह कामयाब ना हो सकी। ऐसे में कंपनी को भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन बेचने के फैसले को बदलना पड़ा।

TCL

TCL भी काफी जानी मानी कंपनी है। कंपनी भारत में एल्काटेल नाम से अपने टैबलेट को बेचती है। इसी के साथ TCL कॉरपोरेशन के पास दूसरे ब्रांड का लाइसेंस भी शामिल है जो इंडिया में ब्लैकबेरी ब्रांड के साथ से काफी फेमस है। TCL कंपनी ने भारत में अपने स्मार्टफोन बेचने का भी फैसला किया था, हालांकि भारत में लोगों को कंपनी के स्मार्टफोन कुछ खास पसंद नहीं आए, जिसके चलते कंपनी को अपने स्मार्टफोन भारत में बेचना बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro: 2000 रुपए हुआ सस्ता, पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैसयह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro: 2000 रुपए हुआ सस्ता, पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैस

LeEco

LeEco कंपनी चीन की काफी जानी मानी कंपन है। LeEco ने भारत में LeTV नाम से अपने कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया। शुरूआत में कंपनी के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया गया, हालांकि यह कंपनी भारत में ज्यादा समय के लिए नहीं चल सकी।शुरुआत में कंपनी ने काफी तेजी से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना अच्छा खासा मार्केट शेयर हासिल कर लिया था।

DataWind

लगभग सभी जानते हैं कि DataWind कंपनी अपने टैबलेट के लिए जानी जाती है। कंपनी के टैबलेट भारतीय बाजार में अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं। हालांकि कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन बेचने की भी कोशिश की जिसमें वह कामयाब ना हो सकी।

यह भी पढ़ें:- यह भी पढ़ें:- "कंप्यूटर बाबा" की अद्भूत कहानी, सुनिए गिज़बॉट की जुबानी

Comio

Comio कंपनी एक चाइनीज ब्रांड है। बता दें, कंपनी ने 2017 में भारत में अपना लक आजमाया। 2017 में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन बेचे, हालांकि कंपनी के प्रमोटरों ने भारत में पैसा लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद Comio कंपनी को 2018 में ही अपने स्मार्टफोन बेचना बंद करना पड़ा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Some companies have entered the Indian market but have not made enough space in the heart of Indian users, due to which they have to step back from the Indian market. Today we will talk about some Chinese and other foreign companies whose smartphones can not show good performance in the Indian market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X