इनफोकस एम535+ लॉन्च, 13 मेगापिक्सल का है फ्रंट कैमरा!

By Agrahi
|
Infocus vision 3 first impression (Hindi)

इनफोकस ने अपना नया एम535+ भारत में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन एक वैरिएंट इनफोकस एम535 पिछले साल ही कंपनी ने लॉन्च किया था। फोन की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। कंपनी अपने इस फोन के साथ ही एक सेल्फी स्टिक भी दे रही है, जिसकी कीमत 1,000 रूपये है।

 

<strong>सैमसंग का सस्ता जे2 प्रो भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स!</strong>सैमसंग का सस्ता जे2 प्रो भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स!

सेल्फी फोकस इनफोकस एम535+ मेटल बॉडी के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इनफोकस ने अपने इस फोन में कई अन्य खास फीचर्स दिए हैं जो कि इस कीमत में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।

आईफोन 7 और 7 प्‍लस में हो सकते हैं ये 10 कमाल के फीचर्सआईफोन 7 और 7 प्‍लस में हो सकते हैं ये 10 कमाल के फीचर्स

तो आइए जानते हैं इनफोकस एम535+ के कुछ शानदार फीचर्स-

फ्रंट कैमरा

फ्रंट कैमरा

इनफोकस एम535+ स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो कि सेल्फी लवर्स के लिए खास है।

रियर कैमरा

रियर कैमरा

फोन में 13 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा भी दिया गया है। इस फोन से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

फुल एचडी डिस्प्ले

फुल एचडी डिस्प्ले

इनफोकस के इस नए फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले की डेनसिटी 401 पीपीआई है।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

फोन में 1.3GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6753, 64 बिट प्रोसेसर है। इसमें 3 जीबी कि दमदार रैम है।

इंटरनल मैमोरी

इंटरनल मैमोरी

साथ ही इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी भी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

एंड्रायड मार्शमेलो ओएस

एंड्रायड मार्शमेलो ओएस

इनफोकस एम535+ स्मार्टफोन एंड्रायड के 6.0 मार्शमेलो वर्जन पर काम करता है। इस पर इनलाइफ यूआई 2.0 स्किन दी है।

बैटरी

बैटरी

फोन में 2600 mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 480 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए हैं।

कीमत

कीमत

कंपनी अपने इस फोन के साथ 1000 रुपए कीमत की सेल्फी स्टिक भी दे रही है जो कि यूज़र्स को और भी भाएगी। इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है।

वैरिएंट

वैरिएंट

गोल्ड और सिल्वर वैरिएंट में उपलब्ध होगा, इसे ग्राहक रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Infocus 535+ launched in India in hindi. all about infocus mobile and smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X