अब पाइए 13MP कैमरा इस नए 10,000 रुपए के स्मार्टफोन में!

By Agrahi
|
Infocus vision 3 first impression (Hindi)

इनफोकस ने भारत में अपना नया बजट फोन इनफोकस 535 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस फ़ोन में फुल मेटल बॉडी दी है, जो इसे मजबूत और काफी क्लासिक लुक देती है। इसकी कीमत 9,999 रुपए तय की गयी है। कंपनी ने अपने इस नए फोन में 13mp रियर कैमरा और 8 mp का फ्रंट कैमरा दिया है।

आपके जीवन को रोमांच से भर देंगे ये कमाल के गैजेट्स..!!आपके जीवन को रोमांच से भर देंगे ये कमाल के गैजेट्स..!!

अब पाइए 13MP कैमरा इस नए 10,000 रुपए के स्मार्टफोन में!

आपको बता दें कि यह फोन कंपनी के सफल मॉडल M530 का नया वर्जन है। इस फोन को कंपनी ने इसी साल जून में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 10,999 रुपए रखी गयी थी। यह फोन ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके दो वैरिएंट सिल्वर और गोल्ड उपलब्ध हैं।

ये प्रोजेक्टर फोन आ सकते है आपके कामये प्रोजेक्टर फोन आ सकते है आपके काम

अब पाइए 13MP कैमरा इस नए 10,000 रुपए के स्मार्टफोन में!

इनफोकस 535 : फीचर्स
डिस्प्ले: इनफोकस 535 में 5.5 इंच की HD स्क्रीन है, जिसका रेसोल्यूशन 720*1280 है।
ओएस: यह फ़ोन एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है।

अब पाइए 13MP कैमरा इस नए 10,000 रुपए के स्मार्टफोन में!

मेटल बॉडी: इस फोन में मजबूत मेटल बॉडी दी गयी है। जो इसे देखने में क्लासिक लुक देती है।
प्रोसेसर: फोन में 1.5 GHz स्पीड वाले क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 SoC प्रोसेसर है।
रैम: इस बजट हैंडसेट में 2GB रैम भी है।

लेनोवो का शानदार फीचर्स वाला कनवर्टिबल लैपटॉप योगा 700 लॉन्चलेनोवो का शानदार फीचर्स वाला कनवर्टिबल लैपटॉप योगा 700 लॉन्च

अब पाइए 13MP कैमरा इस नए 10,000 रुपए के स्मार्टफोन में!

ग्राफिक प्रोसेसर : ग्राफिक प्रोसेसर Mali T720 इसमें दिया गया है।
कैमरा : इस स्मार्टफोन में ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, FM रेडियो, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो USB जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
बैटरी: इसमें 2600 mAh पावर की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
infocus 535 with 13 mp camera and metal body launched. It also has 8 mp front camera. This phone comes with 2gb ram. It runs on andorid lolypop 5.1.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X