इनफोकस का बजट स्मार्टफोन M260 लॉन्च

By Agrahi
|
Infocus vision 3 first impression (Hindi)

मोबाइल कंपनी इनफोकस ने अपना बजट स्मार्टफोन इनफोकस M260 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 3,999 रुपए रखी गयी है। इस बजट फोन से कंपनी उन यूजर्स को आकर्षित करना चाहती है जो गैजेट्स पर ज्यादा रुपए खर्चना पसंद नहीं करते हैं। साथ ही इसके फीचर्स यूजर्स को टेक्नोलॉजी से भी जोड़े रखेंगे।

फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ऑनर 5xफिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ऑनर 5x

इनफोकस का बजट स्मार्टफोन M260 लॉन्च

इनफोकस के इस फोन में 4.5 इंच का स्क्रीन है और यह एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है। इस फोन में 1जीबी रैम दी गई है। इस हैंडसेट की इंटरनल मेमोरी 8जीबी है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इनफोकस M260 में 2000 mah की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।

इनफोकस का बजट स्मार्टफोन M260 लॉन्च

विडियोकॉन और माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया पहला विंडोज10 टीवीविडियोकॉन और माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया पहला विंडोज10 टीवी

फोन की पॉवर देखें तो इसमें मीडियाटेक MT6582M क्वाड कोर 1.3GHz प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में ब्लूटूथ, wifi, एफएम रेडियो के ऑप्शन हैं, और यह फोन 3जी व 2जी भी सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। कंपनी के अनुसार इनफोकस M260 की सेल दो-तीन हफ़्तों में शुरू हो जाएगी। यह फोन ऑरेंज, वाइट व येलो रंग में उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Infocus launched its budget smartphone m260. Its price is 3,999 rupees. It has 4.5 inch screen and it runs on android lollypop 5.1. this phone has good features in comparison to its price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X