क्‍यों खरीदें 1,690 रुपए में इंटेक्‍स का नया ऑरा ड्युल सिम फोन

|
क्‍यों खरीदें 1,690 रुपए में इंटेक्‍स का नया ऑरा ड्युल सिम फोन

इंटेक्‍स टेक्‍नालॉजी ने लो कॉस्‍ट की रेंम में एक नया ड्युल सिम फोन लांच किया है। कंपनी के अनुसार नये ऑरा फोन में स्‍लीक डिजाइन के साथ इसका वेट भी कम है। फोन को खासतौर से उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो ज्‍यादा लम्‍बा बैटरी बैकप देते हैं इसके लिए ऑरा में 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। आईए जानते हैं आखिर इंटेक्‍स के ऑरा में कौन कौन से फीचर दिए गए हैं जिसकी वजह से इसको खरीदना सहीं होगा।

डिस्‍प्‍ले: ऑरा के स्‍क्रीन साइज के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन फोन की स्‍क्रीन में 240 x 320 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा: कम कीमत के बावजूद ऑरा में 1.3 मेगासपिक्‍ल रियर कैमरा दिया गया है जो एक अच्‍छा ऑप्‍शन है।

स्‍टोरेज: ऑरा में माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप 13 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कनेक्‍टीविटी: हैंडसेट में ए2डीच ब्‍लूटूथ के साथ जीपीआरएस, वैप और यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी: कंपनी का कहना है इंटेक्‍स में 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5 घंटे का टॉक टाइम और 360 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

कनेक्‍टीविटी: हैंडसेट में ए2डीच ब्‍लूटूथ के साथ जीपीआरएस, वैप और यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी: कंपनी का कहना है इंटेक्‍स में 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5 घंटे का टॉक टाइम और 360 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

फोन में दिए गए दूसरे फीचर

इंटेक्‍स ऑरा में एफएम रेडियो के साथ रिकार्डिंग, टार्च, प्री लोडेड गेम के साथ हिन्‍दी और इंग्‍लिश भाषा का सपोर्ट दिया गया है।

कीमत: इंटेक्‍स ऑरा ने ऑरा से पहले एक्‍वा नाम का फोन लांच किया था। लेकिन ऑरा की कीमत एक्‍वा से काफी कम है इंडियन मार्केट में ऑरा 1,690 रुपए में पेश किया गया है। वहीं आप इसमें रेड और व्‍हाइट के साथ ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन चुन सकते हैं।पढ़ें: अपने मोबाइल फोन में कैसे एक्‍टीवेट करें 3जी

Read in English

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X