इन्वेन्टर ने बनाया 'भूतिया फोन', केवल आप ही देख पाएंगे इसे!

By Agrahi
|

तुर्की इन्वेन्टर सलल गोजर ने एक फोन बनाया है जिसे 'Ghost Phone'का नाम दिया जा रहा है। इस फोन को उसके यूजर के अलावा कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है। जी हाँ! सलल ने कमाल एक फीचर के द्वारा किया है। इसे प्राइवेसी के लिहाज से काफी शानदार माना जा रहा है।

 

फोन की एलईडी लाइट को ब्लू पेंट किया, तो रिजल्ट कुछ ऐसा आया!फोन की एलईडी लाइट को ब्लू पेंट किया, तो रिजल्ट कुछ ऐसा आया!

जरा सोचिए आप अपने फोन अपनी गर्ल फ्रेंड का प्यार भरा मैसेज पढ़ रहे हों, और आपके बाजू में बैठा बंदा आपके फोन में ताका झांकी करे। जाहिर है आपको गुस्सा आएगा। लेकिन ये फोन ऐसा कुछ नहीं होने देंगा। क्योंकि कोई और कितनी भी कोशिश करे फोन में न कुछ देख पाएगा न ही कुछ काम कर पाएगा।

हॉस्टल लाइफ हैक, पहले पता होते तो कुछ और ही होती बातहॉस्टल लाइफ हैक, पहले पता होते तो कुछ और ही होती बात

पब्लिक में भी आराम से पढ़ें पर्सनल मैसेज

पब्लिक में भी आराम से पढ़ें पर्सनल मैसेज

अब आपको पब्लिक में कोई पर्सनल मैसेज, ईमेल, फोटो या कोई वीडियो देखते हुए झिझकने की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि भले ही अब हजारों आपको और आपके फोन को घूर रही होंगी लेकिन उन्हें आपके फोन में कुछ दिखाई देने नहीं वाला।

चार महीनों निकला तरीका

चार महीनों निकला तरीका

एक तुर्की इनवेंटर सलल गोजर ने केवल चार महीनों में ये तरीका इजात किया है। इनवेंटर सलल दियरबाकिर से हैं।

स्पेशल स्क्रीन का इस्तेमाल
 

स्पेशल स्क्रीन का इस्तेमाल

इस फोन को ऐसा बनाने के लिए सलल ने आईफोन में ही एक स्पेशल स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। जिसे देखने के लिए एक खास चश्मे का प्रयोग किया जाता है।

सी.कॉजर आई

सी.कॉजर आई

चार महीने ही सलल ने ये घोस्ट फोन तैयार किया है। जिसे वह सी.कॉजर आई का नाम देना चाहता है। वैसे इसका नाम घोस्ट फोन भी सही है, आखिर भूत भी तो किसी खास को दिखाई देता है। Tongue out

फंडिंग का है इंतजार

फंडिंग का है इंतजार

सलल का कहना है कि यदि उनको फंडिंग में कोई मदद करता है तो वो इस प्रोजेक्ट को आगे ले जाकर इसमें ऑन व ऑफ का बटन भी दे सकते हैं। जिससे यूजर डिसाइड कर सकें कि वह ये फीचर एक्टिवेट करना चाहते हैं या नहीं।

चिप का किया है इस्तेमाल

चिप का किया है इस्तेमाल

सलल के अनुसार फोन को मॉडिफाई एक चिप के इस्तेमाल से किया गया है। इस चिप के कारण फोन की स्क्रीन वाइट हो जाती है। एक दूसरी चिप चश्मे से कनेक्ट होगी। जिससे जो व्यक्ति चश्मे को पहने हुए वो ही फोन की स्क्रीन देख पाएगा।

मार्केट में कब होगा उपलब्ध

मार्केट में कब होगा उपलब्ध

यह फोन बेहद कमाल है। लेकिन फिलहाल इसके बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं है। न ही इस बात की जानकारी है कि यह मार्केट में कब तक उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Inventor builds ghost that only you could see and work on. No one else can now see your personal messages or photos.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X