आईओएस 10.2 बीटा: आईफोन में आएंगे ये 5 नए फीचर्स

जल्‍दी ही आईओएस 10.2 बीटा के कारण आईफोन में कुछ खास फीचर्स आने वाले हैं।

By Aditi
|

एप्‍पल ने हाल ही में आईओएस 10.2 बीटा को लांच किया है जिसकी वजह से काफी सारे नए चेंजेस आने वाले हैं। आईओएस 10.2 पब्लिक बीटा, बिलकुल एप्‍पल डेवलपर वर्जन की तरह ही है, लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि एप्‍पल, पहले टेस्टिंग करता है और उसके बाद ही फाइनल वर्जन को पब्लिक के लिए लांच करता है।

आईओएस 10.2 बीटा: आईफोन में आएंगे ये 5 नए फीचर्स

पेटीएम यूज़र्स बिना इंटरेस्ट फी के ट्रान्सफर करें रुपएपेटीएम यूज़र्स बिना इंटरेस्ट फी के ट्रान्सफर करें रुपए

इमोजी - हर किसी के लिए

इमोजी - हर किसी के लिए

आईओएस 10.2 बीटा का सबसे बड़ा फीचर यह है कि अब से यह यूनीकोड 9.0 को सर्पोट करेगा। साथ ही इसमें कई सारे इमोजी भी शामिल हो जाएंगे। जिनमें से कुछ इमोजी जैसे- क्‍लाउन फेस, ड्रुलिंग फेस, सेल्‍फी, फॉक्‍स फेस, ऑउल, शॉर्क, बटरफ्लाई आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, लगभग 100 अन्‍य इमोजी भी इसमें दिए गए हैं।

नए वॉलपेपर और नए वीडियो एप विजेट

नए वॉलपेपर और नए वीडियो एप विजेट

आईओएस 10.2 बीटा में कई सारे नए वॉलपेपर और नए वीडियो एप विजेट भी दिए गए हैं। ये पहले उपलब्‍ध नहीं थे। ये, प्रमोशनल इमेज हैं जिनमें ड्रॉपलेट ब्‍लू, ड्रॉपलेट रेड और ड्रॉपलेट येलो शामिल हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

मैसेज में कॉन्‍टेक्‍ट फोटो को हाइड करना

मैसेज में कॉन्‍टेक्‍ट फोटो को हाइड करना

इस वर्जन में आप मैसेज में कॉन्‍टेक्‍ट फोटो को हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर मैसेज पर क्लिक करना होगा वहां से फोटो को हिडेन कर देना होगा। ये सुविधा सिर्फ इसी वर्जन में उपलब्‍ध है।

आईमैसेज में नए सेलिब्रेशन इफेक्‍ट

आईमैसेज में नए सेलिब्रेशन इफेक्‍ट

इस बीटा वर्जन में आपको आईमैसेज में नए सेलिब्रेशन इफेक्‍ट का इस्‍तेमाल करने को मिलेगा। ये फुल स्‍क्रीन इफेक्‍ट होंगे और फॉयरवर्क्‍स से मिलते-जुलते होंगे।

प्रीजर्व कैमरा सेटिंग

प्रीजर्व कैमरा सेटिंग

इस वर्जन में प्रीजर्व कैमरा सेटिंग का फीचर भी दिय गया है। आप इसके तहत, पिछले यूज कैमरा मोड़, फिल्‍टर आदि को इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

अन्‍य फीचर्स

अन्‍य फीचर्स

इन फीचर्स के अलावा, आईओएस 10.2 बीटा में नई सीरी स्‍पालश स्‍क्रीन, नोटिफिकेशन विजेट आदि में भी काफी परिवर्तन किए गए हैं। साथ ही रेटिंग आदि देने का तरीका भी बदल गया है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
iOS 10.2 Beta is now available and bring several new changes and features to Apple devices.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X