iPhone के सबसे सस्ते फोन की कीमत है 10,500 रुपए!

By Agrahi
|

एपल इस महीने अपने सबसे सस्ते और लेटेस्ट iPhone SE को लॉन्च कर सकता है। रिसर्च फर्म आईएचएस ने हाल ही में इस फोन की असल लागत का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन बनाने में 160 डॉलर, करीब 10,574 रुपए खर्च हुए होंगे।

कहीं कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके मैसेज!

यूएस में इस फोन की कीमत 399 डॉलर रुपए रखी गयी है, जिसका सीधा मतलब है कि कंपनी को 259 डॉलर का फायदा हर फोन से होगा। भारत में यह फोन 39,000 रुपए में पेश हो सकता है।

हालांकि आईएचएस की इस रिपोर्ट में केवल रॉ मटेरियल व कंपोनेंट्स के अनुसार लागत बताई गयी है। जानें इसके फीचर्स-

#1

#1

इसमें 4 इंच का रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है।

#2

#2

इस फोन में ए9, एम9 मोशन को-प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ सीरी भी फोन में है।

#3

#3

फोन में iPhone 5एस से दोगुनी रैम दी गयी है। इसमें 2जीबी रैम है।

#4

#4

फोन में 12मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

#5

#5

इसकी कीमत 39,000 रुपए रखी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
iPhone se cost 10,500 rupees will be launched in India soon. This has been revealed by IHS firm.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X