iQOO ने बाजार में उतारे नए 5G स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

|

बजट सेगमेंट में भले ही ढेरों स्‍मार्टफोन मैन्युफैक्चरर की भीड़ हो लेकिन फिर भी उपभोक्‍ताओं को हमेशा इस रेंज में कुछ नए की चहत बनी रहती है, इसी को ध्‍यान में रखते हुए, चाइनीज़ स्‍मार्टफोन मेकर iQOO ने भारतीय बाजार में नए 5जी सपोर्ट स्‍मार्टफोन लांच कर दिए हैं। iQOO 7 5G और iQOO 7 लीजेंड 5G नाम के दोनो हैंडसेट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 870 और स्‍नैपड्रैगन 888 SoC पर रन करते है साथ ही इसमें LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्‍टोरेज जैसे कई दूसरे फीचर्स दिए गए हैं। आइए एक-एक करके इन सभी फीचर्स के बारे में विस्तारपूर्वक बात करते हैं।

 
iQOO ने बाजार में उतारे नए 5G स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

iQOO 7 5G फीचर्स और कीमत :-

अभी तक देखा जाए तो क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 870 SoC पॉवर वाला iQOO 7 5G भारत के उन स्‍मार्टफोन्‍स में से एक है जो कम बजट में स्‍नैपड्रैगन 870 SoC देता है, इसमें 8 जीबी की रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है। सॉफ्टवेयर लेवल पर नज़र दौड़ाए तो iQOO 7 5G में एंड्रायड 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है जिसमें कस्‍टम Origin ओएस स्‍किन मिलती है। दोनो मॉडलों में 120 हर्ट्ज की एमोलेड स्‍क्रीन मिलती है जिसमें पंच होल कैमरा और इन डिस्‍प्‍ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

 
iQOO ने बाजार में उतारे नए 5G स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले 7 5जी में 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो लेंस लगा हुआ है साथ ही सेल्‍फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा और फ्रंट में 1080 पिक्‍सल की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

iQOO 7 में 4,400 mAh की बैटरी लगी हुई है जो 66 वॉट फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, यानी फोन को फुल चार्ज करने में मात्र 22 मिनट का वक्‍त लगता है जो इसे सबसे फास्‍ट चर्जिंग स्‍मार्टफोन्‍स में से एक बनाता है। अमेज़न डॉट इन में iQOO 7 5G एक्सक्लूसिवली 3 वैरियंट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हैं।

iQOO ने बाजार में उतारे नए 5G स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

iQOO 7 5G के बेस मॉडल की कीमत 31,990 रु है जिसमें 8 जीबी की रैम और 128 जीबी का स्‍टोरेज मिलता है, इसका मिड मॉडल 8 जीबी की रैम 256 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज देता है जिसकी कीमत 33,990 रु है, वहीं इसके सबसे महंगे मॉडल की कीमत 35,990 रु है जिसमें 12 जीबी की रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है। तीनो वैरियंट सॉलिड आइस और स्टॉर्म ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध हैं, अगर आप आईसीआईसी का क्रेडिट कार्ड या फिर ईएमआई का ऑप्‍शन चुनते हैं तो 2000 रु का डिस्‍काउंट भी दिया जा रहा है साथ ही 2000 रु तक के अमेज़न कूपन भी मिलेंगे।

iQOO ने बाजार में उतारे नए 5G स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

iQOO 7 लीजेंड 5G फीचर्स और कीमत :-

देखने में iQOO 7 5G से iQOO 7 लीजेंड 5G ज्‍यादा अलग नहीं है, इसमें अपग्रेडेड प्रोसेसर के साथ कूलिंग तकनीक दी गई है जो इसे पिछले मॉडल से अलग बनाती है, क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 888 SoC के साथ 12 जीबी की LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्‍टोरेज मिलता है।

इसके कैमरा सेटअप में नज़र डाले तो लीजेंड 5G 48MP का ट्रिपल कैमरा लगा हुआ है साथ में ऑप्‍टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन मिलता है, 13 मेगापिक्‍सल का टेलिफोटो लेंस और 13 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रावाइड एंगल लेंस भी इसमें दिया गया है। बेहतर कूलिंग सपोर्ट होने की वजह से इसमें गेमिंग का एक्‍सपीरियंस ज्‍यादा बेहतर मिलता है।

अब चलिए इसकी कीमत जान लेते हैं, iQOO 7 5जी लीजेंड के 8 जीबी, 128 जीबी स्‍टोरेज वैरियंट की कीमत 39,990 रु है वहीं अगर 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज वाला मॉडल सलेक्‍ट करते हैं तो इसके लिए 43,990 रु खर्च करने पड़ेगे, सभी मॉडल अमेज़न डॉट इन से खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ कई ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं जैसे ICICI कार्ड यूज़र्स को फ्लैट 3,000 रु का डिस्‍काउंट साथ में 2000 रु के अमेज़न कूपन मिलेंगे। इनमें से कुछ ऑफर प्री-ऑर्डर करने पर ही मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
iQOO has officially launched two new 5G capable flagship-grade smartphones the iQOO 7 5G and the iQOO 7 Legend 5G in India. These two devices are based on the Qualcomm Snapdragon 870 and the Snapdragon 888 SoC, respectively. They offer features like LPDDR5 RAM, UFS 3.1 storage, and more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X