Jio Phone 2 बनाम Nokia 8110 4G: जानें कौन सा फोन है बेहतर

|

रिलायंस ने अपने AGM यानि सालाना आम बैठक में, भारत में जियो फोन 2 लॉन्च करने का ऐलान किया। ये फोन पिछले फीचर फ़ोन के मुताबिक ज्यादा बेहतर है और यह फोन QWERTY कीपैड के साथ है। साथ ही इसमें व्हाट्सएप का भी सपोर्ट होगा। जियो वैसे भी अपने सस्ते और बेहतर के लिए जाना जाता है, चाहे वो टैरिफ प्लान हो या फिर मोबाइल फ़ोन। वहीं बात करें फीचर फोन मार्केट की तो एचएमडी ग्लोबल को अभी भी अपने फीचर फोन में विश्वास है, इसलिए इसने नोकिया 8110 4जी को 2018 में लॉन्च किया है।

Jio Phone 2 बनाम Nokia 8110 4G: जानें कौन सा फोन है बेहतर

हाईलाइट्स -

• जिओ फोन 2 में व्हाट्सएप, यूट्यूब, फेसबुक सपोर्ट होगा ।

• 15 अगस्त से शुरु होगी बिक्री।

• दोनों 4 जी फीचर फोन की डिस्प्ले 2.4 इंच है।

हमने नीचे जियो फ़ोन 2 और नोकिया 8110 4जी की तुलना की है। देखें आपके लिए कौन सा बेहतर है।

जियो फोन 2 vs नोकिया 8110 4जी: प्राइस

जियो फोन 2 की कीमत 2,999 है, और हैंडसेट 15 अगस्त से मिलेगा। फिलहाल यह फोन केवल ब्लैक कलर में है। वहीं नोकिया 8110 4जी टैक्स और सब्सिडी को हटाकर 79 यूरो(लगभग 6,300 रुपये) पर लॉन्च किया गया था। इसके अलावा सिंगापुर में यह लगभग 4,900 रुपये के प्राइस टैग में मिल रहा है। यह ब्लैक और येलो कलर में है। हालांकि, इंडिया में नोकिया 8110 4जी की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


जियो फोन 2 vs नोकिया 8110 4जी: डिजाइन

डिज़ाइन के मामले में दोनों फोन बेहद अलग दिखते हैं। जियो फोन 2 का डिज़ाइन ब्लैकबेरी जैसा है, जिसमें QWERTY कीपैड, 2.4-इंच हॉरिज़ॉन्टल डिस्प्ले, वॉयस कमांड key और 4-वे नेविगेशन की (key) है। वहीं नोकिया 8110 4जी स्लाइडिंग कवर के साथ, बनाना शेप में है। कीपैड को छिपाने के लिए इसमें स्लाइड कवर भी दिया गया है। फोन में 2.4 इंच का वर्टिकल डिस्प्ले भी है, जैसा की जियो फोन पर देखा गया है - जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।


जियो फोन 2 vs नोकिया 8110 4जी: स्पेसिफिकेशन

दोनों ही फीचर फोन kaiOS पर बेस्ड है और दोनों ड्यूल सिम सपोर्ट है, लेकिन जियो फोन 2 में दो नैनो सिम स्लॉट हैं, जबकि नोकिया में एक माइक्रो और एक नैनो सिम स्लॉट है। दोनों फोनों में 240x320 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 2.4 इंच का डिस्प्ले भी है। दोनों फोनों में 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट) और 512 एमबी रैम है। नोकिया फोन में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 205 है, जबकि जियो फोन 2 के प्रोसेसर के बारे में अभी जानकारी नहीं है। दोनों फोनों में 2 मेगापिक्सेल का कैमरा है। नोकिया 8110 4जी में कोई फ्रंट कैमरा नहीं है जबकि जियो फोन 2 में एक वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। जियो फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है, जबकि नोकिया 8110 4जी में 1500 एमएएच बैटरी है।

दोनों ही फोन बेहतरीन है, लेकिन अब आपको डिसाइड करना है कि कौन सा फ़ोन लें, हालांकि जियो फ़ोन 2 ज्यादा सही है, क्योंकि ये सस्ता भी है, वीजीए क्वॉलिटी फ्रंट कैमरा है और साथ ही इंडिया में उपलब्ध भी है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance announced the launch of Geo Phone 2 in India at its AGM annually, in India. At the same time, HMD Global still believes in its feature phones, so it has launched the Nokia 8110 4G in 2018. We have compared Geo Phone 2 and Nokia 8110 4G below. See which is better for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X