पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन ने तोड़ दिए रिकॉर्ड

By Agrahi
|

बीते हफ्ते स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कई नए स्मार्टफोन सामने आए. इन स्मार्टफोन्स में से कुछ ने अपने फीचर्स के चलते काफी सुर्खियां बटोरी तो कुछ अपने कीमत के चलते खबरों में हैं.

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन ने तोड़ दिए रिकॉर्ड

कई स्मार्टफोन ब्रांड ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन भी पेश किए हैं. जिनमें से इंटेक्स का एक्वा जेनिथ भी एक है. हालांकि सबसे अधिक जो फोन चर्चाओं में है वो है रिलायंस जियो का जियोफोन, यानि इंडिया का स्मार्टफोन. जिसे पूरी तरह से स्मार्टफोन भी नहीं कहा जा सकता है.

आपको सबसे पहले मिलेंगे व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स, जल्दी करें ये छोटा सा कामआपको सबसे पहले मिलेंगे व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स, जल्दी करें ये छोटा सा काम

जियोफोन के सस्ते होने की उम्मीद तो सभी को थी, लेकिन कंपनी ने इसे फ्री में लॉन्च करके हर किसी को हैरान कर दिया है. इस फोन के लिए ग्राहकों को केवल 1,500 रुपए का सिक्योरिटी डिपाजिट देना होगा, जिसे कंपनी तीन साल बाद वापस कर देगी.
ये तो था जियोफोन, चलिए अब एक नजर डालते हैं इस हफ्ते लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन की लिस्ट पर.

जियोफोन

जियोफोन

2.4इंच क्यूवीजीइ 480*854 पिक्सल डिस्प्ले
512 एमबी रैम
4जीबी स्टोरेज
2एमपी रियर कैमरा
यूएसबी सपोर्ट
2000mAH बैटरी

एलजी क्यू8

एलजी क्यू8

5.2 इंच क्वाड एचडी आईपीएस क्वांटम डिस्प्ले
कॉर्निंग गोरिला ग्लास 4 प्रोटेक्शन
4जीबी रैम
32जीबी इंटरनल मैमोरी
एंड्रायड 7.0 नॉगट
16 एमपी रियर कैमरा, 8एमपी सेकेंडरी रियर कैमरा
5एमपी फ्रंट कैमरा
4जी LTE
3000 mAh बैटरी

एलजी क्यू6
 

एलजी क्यू6

5.5 इंच आईपीएस एलसीड
एंड्रायड 7.1.1 नॉगट
ऑक्टा कोर
3जीबी रैम
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर
32जीबी स्टोरेज
13एमपी रियर कैमरा
5एमपी फ्रंट कैमरा
नॉन रिमूवेबल 3000mAh बैटरी

ज़ोपो स्पीड एक्स

ज़ोपो स्पीड एक्स

5 इंच फुलएचडी 2.5ड कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले
1.3 GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर
3जीबी रैम
32जीबी इंटरनल स्टोरेज
एंड्रायड 7.0 नॉगट
13एमपी रियर कैमरा, 2एमपी कैमरा
13एमपी फ्रंट कैमरा
4जी VoLTE
2680mAh बैटरी

इंटेक्स एक्वा लायंस 3

इंटेक्स एक्वा लायंस 3

5 इंच एचडी 2.5ड कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले
1.25 GHz क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 64 बिट प्रोसेसर
2जीबी रैम
16जीबी इंटरनल मैमोरी
एंड्रायड 7.0 ओएस
डूअल सिम
8एमपी रियर कैमरा
8एमपी फ्रंट कैमरा
4जी VoLTE
4000mAh बैटरी

सोनी एक्स्पीरिया एक्सइ1 अल्ट्रा

सोनी एक्स्पीरिया एक्सइ1 अल्ट्रा

6 इंच डिस्प्ले
2.3GHz मीडियाटेक हेलिओ पी20 ऑक्टा कोर 64 बिट 16nm प्रोसेसर
4जीबी रैम, 32जीबी/64जीबी इंटरनल स्टोरेज
एंड्रायड 7.0 नॉगट डूअल सिम
23एमपी रियर कैमरा
16एमपी फ्रंट कैमरा
4जी LTE 2700mAh बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
Weekly Roundup: List of smartphones launched this week. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X