सेल से पहले JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, यह होगी कीमत!

|

Reliance Jio ने अपने किफायती 4जी फोन की 2 महीने घोषणा की थी लेकिन उस समय स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी थी लेकिन अब आखिरकार जियो फोन नेक्स्ट (JioPhone Next) के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। गौरतलब हो कि, Jio Phone Next का जून में Reliance AGM 2021 के दौरान अनावरण किया गया था।

 
सेल से पहले JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, यह होगी कीमत!

उस समय, कंपनी ने सिर्फ फोन के डिज़ाइन का खुलासा किया था। लेकिन अब, मिशाल रहमान नाम के एक ट्विटर यूजर ने खुलासा किया है कि जियोफोन नेक्स्ट जो भारत में 10 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि यह मोबाइल Google और Jio दोनों ने मिलकर बनाया है।

 

सेल से पहले JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन आये सामने

मिशाल रहमान ने अपने ट्वीट में JioPhone नेक्स्ट की बूट स्क्रीन को शेयर किया है, जिसमें "क्रिएटेड विद गूगल" दिखाई दे रहा है। स्मार्टफोन Google Duo Go के साथ पहले से इंस्टॉल आएगा, लेकिन जाहिर तौर पर यह Duo का विशेष Android Go-अनुकूलित वर्जन नहीं होगा। इसके अलावा, Google कैमरा गो का एक नया वर्जन स्नैपचैट इंटीग्रेशन के साथ पहले से इंस्टॉल किया हुआ आता है।

Instagram लेकर आया है एक नया फीचर, अब आपकी पोस्ट पर कोई नहीं कर सकेगा भद्दे कमेंट्सInstagram लेकर आया है एक नया फीचर, अब आपकी पोस्ट पर कोई नहीं कर सकेगा भद्दे कमेंट्स

वहीं अगर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की बात करें, तो Jio Phone Next क्वालकॉम 215 द्वारा संचालित होगा और यह एंट्री-लेवल 1.3GHz प्रोसेसर वर्तमान में Nokia 1.4 जैसे फोन को पावर देता है उसके साथ पैक किया हुआ होगा। सबसे सस्ता स्मार्टफोन कहा जाने वाला यह हैंडसेट 1440x720 रिज़ॉल्यूशन प्रदान करेगा। जियो फोन नेक्स्ट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करेगा है।

हालांकि अभी तक RAM और ROM (स्टोरेज) को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी हैं। लेकिन Jio Phone Next 2GB से अधिक RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज से कम में ही आएगा। अन्य फीचर्स में Jio Phone नेक्स्ट में वॉयस असिस्टेंट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, AR फिल्टर के साथ और स्मार्ट कैमरा भी मिलेगा।

कब है भारत में JioPhone Next की पहली सेल

सेल की बात करें, तो भारत में Jio Phone की पहली सेल की तारीख 10 सितंबर बताई गयी है। कंपनी ने Reliance AGM 2021 में अनावरण के दौरान खुलासा किया था कि वो 10 सितम्बर से इसको सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।

क्या है जियोफोन नेक्स्ट की कीमत

Jio Phone नेक्स्ट की कीमत की जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है लेकिन Jio और Google के इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत कम होगी और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 5000 रुपये के अंदर ही होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio had announced its affordable 4G phone before 2 months but at that time there was no information about the specification and features but now finally the specifications of JioPhone Next have surfaced online.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X