फिंगरप्रिंट सेंसर और भीम ऐप के साथ Karbonn K9 Kavach 4G लॉन्च

By Agrahi
|

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया स्मार्टफोन Karbonn K9 Kavach 4G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की यूएसपी है इसका यूपीआई इंटीग्रेशन, यह फोन भीम ऐप के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फिंगरप्रिंट सेंसर और भीम ऐप के साथ कार्बन के9 कवच 4जी लॉन्च

GST असर, फ्लिप्कार्ट पर खास एक दिन का बंपर डिस्काउंटGST असर, फ्लिप्कार्ट पर खास एक दिन का बंपर डिस्काउंट

कार्बन के9 कवच 4जी स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,290 रुपए रखी गई है और इसकी बिक्री इसी हफ्ते से ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए शुरू होगी। बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

डिस्प्ले, प्रोसेसर और रैम

डिस्प्ले, प्रोसेसर और रैम

कार्बन के9 कवच 4जी स्मार्टफोन 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 1.25GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन की रैम 1जीबी की है और इसकी इंटरनल मैमोरी 8जीबी की है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ाकर 32जीबी तक किया जा सकता है।

कैमरा और सॉफ्टवेयर

कैमरा और सॉफ्टवेयर

कार्बन का नया स्मार्टफोन 5एमपी के रियर और 5एमपी के ही फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसमें फ़्लैश और ऑटोफोकस भी दिया गया है। वहीं खास बात यह भी है कि यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है।

कनेक्टिविटी और बैटरी
 

कनेक्टिविटी और बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस फोन की बैटरी 2300mAh पॉवर की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Control your android smartphone using computer or laptop. Read more derail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X