कार्बन ने लांच किए दो नए एंड्रायड स्‍मार्टफोन A3, A4

|

कार्बन ने कम बजट की रेंज में दो नए एंड्रायड स्‍मार्टफोन लांच किए हैं। ड्युल सिम बेस दोनों स्‍मार्टफोन में एंड्रायड का 2.3 जिंजरब्रेड ओएस दिया गया है। फोन की कीमत की ओंर नजर डालें तो कार्बन ए3 और ए4 मार्केट में 3,600 रुपए और 4,990 रुपए में उपलब्‍ध हैं। अगर देखा जाए तो कंपनी ने नए फोन लावा के आईरिस 349 और 355 के मुकाबले बाजार में उतारे हैं क्‍योंकि लावा ने भी हाल ही में लो बजट की रेंज में आईरिस 349 और 355 स्‍मार्टफोन बाजार में पेश किए थे।

कार्बन ए3 में दिए गए फीचर

  • 3.5 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
  • 320 x 480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
  • 155 एमबी इंटरनल मैमोरी
  • माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
  • 2जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ
  • 1,400 एमएएच बैटरी
  • कीमत- 3,600 रुपए

कार्बन ए4 में दिए गए फीचर

  • 4.0 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
  • 320 x 480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
  • 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर
  • एंड्रायड 2.3 जिंजरब्रेड ओएस
  • 3.2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
  • वीजिए फ्रंट कैमरा
  • 256 एमबी रैम
  • 1.4 एमबी इंटरनल मैमोरी
  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
  • माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
  • 1,400 एमएएच बैटरी
  • कीमत- 4,990 रुपए
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X