जानिए साल 2018 के बेस्‍ट नॉच डिस्‍प्‍ले वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन

|

आज कल सभी स्‍मार्टफोन्‍स में नॉच डिस्‍प्‍ले काफी हद तक ट्रेंड में है। ऐसा देखा गया है कि यह नॉच डिस्‍प्‍ले कई लोगों को पसंद भी आया और कई लोगों ने इसे नापसंद भी किया है। हालांकि इस नॉच डिस्‍प्‍ले को नेगेटिव से ज्‍यादा पॉजिटिव रिस्‍पांन्‍स मिला। अगर हम देखेंगे आजकल हर किसी स्‍मार्टफोन में नॉच डिस्‍प्‍ले फीचर काफी हद तक कॉमन हो गया है।

 

यह इसलिए नहीं क्‍योंकि यह दिखने में अच्‍छा लगता है, लेकिन इसलिए क्‍योंकि यह यूजर को एक नया फील देता है। दरअसल, सबसे पहले नॉच डिस्‍प्‍ले का चलन आईफोन में ही देखा गया था। इस लेख में आज हम ये देखेंगे कि 2018 में वो कौन से 5 सर्वश्रेष्ठ एंड्रॉइड स्मार्टफोन है जो बिल्‍कल आईफोन एक्स की तरह दिखते हैं।

OnePlus 6

OnePlus 6

OnePlus 6 को 16 मई को ग्लोबली और 17 मई को भारत में लॉन्च किया था। वनप्लस 6 का Always-On डिस्प्ले फीचर जारी किया था जो यूजर्स को काफी पसंद आया। "always-on display" एक खास फीचर है जो कि आपको फोन की नोटिफिकेशन, मौसम, डेट और टाइम दिखाता है। OnePlus 6 में आईफोन X की तरह इसमें नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले डिसप्ले दिया है।

Asus Zenfone 5z
 

Asus Zenfone 5z

Asus Zenfone 5z को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया गया था। Asus ZenFone 5Z क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेस, एआई से लैस है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले है। Zenfone 5z का डाइमेंशन 153×75.65×7.85 मिलीमीटर और वज़न 155 ग्राम है।

Zenfone 5z में डिस्प्ले नॉच और एआई फीचर्स भी हैं। Zenfone 5z में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।

Huawei P20

Huawei P20

हुवावे पी20 प्रो को भारत में 64,999 रुपए में पेश किया गया है। ये फोन एक हाई रेंज स्मार्टफोन है। इसमें 40 मेगापिक्सल का RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो सेंसर दिया है। इसका रियर कैमरा इंटेलीजेंट मोशन डिटेक्शन और इंस्टेंट फोकस सिस्टम के साथ आता है। इस फोन में 6.1 इंच का ओलेड फुल व्यू डिस्प्ले दिया है।

Huawei P20 Lite

Huawei P20 Lite

ऑनर 9 लाइट की तो इस फोन का डिज़ाइन कंपनी ने बेहद शानदार दिया है। इस फोन में ग्लास यूनीबॉडी दी गई है, जो आसानी किसी को भी इम्प्रेस कर सकती है। यह एक डूअल सिम सपोर्ट स्मार्टफोन है जो कि एंड्रायड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित EMUI 8.0 पर काम करता है। इसका कैमरा, यह फ्रंट और बैक दोनों ओर डूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Vivo V9

Vivo V9

Vivo V9 में 6.3-इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 2280x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में आईफोन X की तरह एक नोच दिया है। वीवो के इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसका इंटरनल स्टोरेज 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर पर एड्रिनो 506 GPU के साथ चलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays, all the smartphones have a niche display in the trendy trends. Actually, the first look of the Nokia display was seen in the iPhone itself. Today in this article, we will see what is the 5 best Android smartphones in 2018 that look like a delicate iPhone X.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X