क्‍योसेरा का डबल धमाके वाला फोन

|

जापान की क्‍योसेरा ने एक नए स्‍मार्टफोन को लांच करने की घोषणा की है जो कि बेहद, खास होगा। सुपर वाइड व्‍यू, 1080पी एक्‍शन कैमरा वाले इस फोन में अपना निजी इमेज प्रोसेसर होगा जो स्‍लो-मोशन, स्‍पोर्ट, एक्‍शन और अंडरवॉटर मोड पर काम करेगा।

क्‍योसेरा का डबल धमाके वाला फोन

सुरक्षा के लिए, इस फोन की स्‍क्रीन 5 इंच की ड्यूरा फोर्स प्रो होगी जिसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और यह बिल्‍ट-इन-इनक्रिप्‍शन होगा। एंड्रायड प्‍लेटफॉर्म पर बने इस फोन को चलाने में यूजर्स को कोई दिक्‍कत नहीं होगी। इस फोन की कीमत, लगभग 418$ होगी।

2016 के सबसे शानदार स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 10,000 से भी कम2016 के सबसे शानदार स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 10,000 से भी कम

फोन का डिग्री फील्‍ड ऑफ व्‍यू, 135 होगा जो कि किसी भी कैम के जितना ही होगा। यह फोन, गो प्रो-स्‍टाइल माउंट को सर्पोट करेगा।

क्‍योसेरा का डबल धमाके वाला फोन

इस स्‍मार्टफोन में स्‍नैपड्रेगन 617 ऑक्‍टा-कोर सीपीयू, 2जीबी रैम, 32 जी इंटरनल स्‍टोरेज है जिसमें एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 है।

भारत में उपलब्‍ध जियोनी के टॉप 10 स्‍मार्टफोनभारत में उपलब्‍ध जियोनी के टॉप 10 स्‍मार्टफोन

इसमें अलावा, फ्रंट कैमरा 5 एमपी और रियर कैमरा 13 एमपी है। फोन की बैट्री, 3240 एमएएच है जो कि क्विक चार्ज होगी। साथ ही इसमें एनएफसी, ब्‍लूटूथ 4.2 और बारोमीटर होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Japan-based Kyocera has announced a new smartphone that packs "Super Wide View" 1080p action camera which has its own image processor that gives it slow-motion, sports, action and underwater mode.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X