9000 के अंदर ये है बेस्ट स्मार्टफोन डील

By Agrahi
|

फोन का मतलब आज एकदम ही बदल चुका है। फोन अब कम्युनिकेशन का एक जरिया नहीं बल्कि साथ रहने वाला मिनि कंप्यूटर बन गया है। ऐसा कंप्यूटर जिसके पास हमारी हर समय का समाधान है हर मुसीबत में यदि एक स्मार्टफोन साथ हो तो फिर मुसीबत नहीं रहती। अब इतना जरुरी है तो जाहिर है कि खास भी होगा।

iPhone 8 के लिए शुरू हो चुके हैं प्री-ऑर्डरiPhone 8 के लिए शुरू हो चुके हैं प्री-ऑर्डर

9000 के अंदर ये है बेस्ट स्मार्टफोन डील

अब इस खास फोन में एक आम यूज़र अच्छी बैटरी चाहता है, स्टाइलिश डिज़ाइन चाहता, बेहतर कैमरा अच्छी स्टोरेज और एक ओवरऑल शानदार परफॉरमेंस जो कही धोका न दे। लेकिन मार्केट में मौजूद इतने अधिक स्मार्टफोन में से कैसे अपने लिए बेस्ट चुना जाए खाकर जब बजट थोड़ा कम हो।

कातिल Blue Whale Game से अपने बच्चों को कैसे बचाएं?कातिल Blue Whale Game से अपने बच्चों को कैसे बचाएं?

खैर इन दिनों आपको स्मार्टफोन ज्यादा खर्चने की जरुरत भी नहीं होती, क्योंकि बढ़ते कम्पटीशन के चक्कर में स्मार्टफोन कंपनियां कम रुपए में बेहतर ऑप्शन देती हैं। तो चलिए देखते हैं कि 9000 रुपए से कम की कीमत में कौन से फोन हैं जो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।

yu yureka black

yu yureka black

इस लिस्ट में सबसे पहले शामिल किया है यू यूरेका ब्लैक को जो इस वक़्त बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक स्ट्रोंग दावेदार है। इस फोन में 4जीबी रैम है और यह 1.5GHz स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32जीबी की है जिसे बढ़ाकर 128जीबे एटक किया जा सकता है।

Infinix Note 4

Infinix Note 4

भारत में नई कम्पनी का यह नया स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है। यह एक हांगकांग बेस्ड कंपनी है। फोन का डिज़ाइन और कलर काफी आकर्षक हैं। इस फोन में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.3GHz मीडियाटेक MT6753 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, इसके साथ 3 जीबी की रैम भी है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे बढ़ाया जा सकता है।

Moto E4

Moto E4

यह डिवाइस बजट सेगमेंट में काफी तारीफें बटोर रहा है। इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले है। यह 1.3GHz मीडियाटेक MT6737 क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है।

InFocus Turbo 5

InFocus Turbo 5

यह फोन हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ है। फोन की हाईलाइट है इसकी 5000mAh बैटरी। फोन में 5.2 इंच की एचडी स्क्रीन है। इस फोन में 1.2GHz मीडियाटेक MT6737 क्वाड कोर प्रोसेसर है और इसकी रैम 3जीबी की है। यह डिवाइस 2जीबी रैम आप्शन में भी उपलब्ध है।

Redmi 4

Redmi 4

हाल ही में श्याओमी स्मार्टफोन कंपनी ने भारत में बजट सेगमेंट में सैमसंग को पीछे किया है। इसका कारण है कंपनी के शानदार बजट स्मार्टफोन। यह रेड्मी 4 भी इन्हीं स्मार्टफोन में से एक है।

 
Best Mobiles in India

English summary
latest best and new smartphones under rs 9000. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X