LG का Q Stylus+ इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी खास फीचर्स

By Devesh
|

आज भारत में LG का एक नया फोन लॉन्च किया गया। LG के इस फोन का नाम LG Q Stylus+ है। यह एक मिडरेंज फोन है। LG के इसी सीरीज के कुछ फोन को पहले भारत के बाहर लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में इस सीरीज का एक ही फोन लॉन्च किया गया है।

LG का Q Stylus+ इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी खास फीचर्स

LG Q Stylus+ के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले है। जो फुलविज़न फीचर्स से लैस है। भारत में इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 21,990 रुपए है। इस फोन की बिक्री कल यानि 5 सितंबर से शुरू हो जाएगी। दक्षिण कोरिया की कंपनी LG ने इस फोन को तीन रंगों मोरक्कन ब्लू, ऑरोरा ब्लैक और लेवेंडर वॉयलट रंग में लॉन्च किया था लेकिन भारत में सिर्फ दो ही कलर वेरिएंट को उपलब्ध किया जाएगा।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फुलविज़न एचडी डिस्प्ले है। जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा और इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है।

कैमरा फीचर

अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करते हैं। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन के पिछले हिस्से में एक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इस सेंसर को यूजर्स सेल्फी कैमरा के शटर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

स्टोरेज के बारे में जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे आप 2 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में 3,300 एमएएच की बैट्री दी गई है। जबकि कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today LG Q Stylus launches a new phone in India. It has a 6.2-inch display. Which is equipped with fullvision features. In India, this phone has a 4 GB RAM and 64 GB internal storage variant which is priced at Rs 21,990. The sale of this phone is that of tomorrow ie September 5.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X