TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
MWC 2019 को शुरू होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में सभी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियाें ने अपनी कमर कस ली। कंपनियां MWC 2019 में अपने बेस्ट स्मार्टफोन को शोकेश करने की तैयारी कर रही है। बता दें, यह इवेंट यह इवेंट अगले महीने बार्सिलोना में आयोजित किया जा रहा है। हालांकि MWC 2019 से पहले ही Meizu और Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। इन स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इन फोन्स को बटन लैस और होल लैस डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।
बता दें, Meizu कंपनी के स्मार्टफोन को Indiegogo के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। कंपनी ने इसे $1,299 यानी लगभग 92,300 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं स्मार्टफोन में किसी भी तरह का फिजिकल बटन नहीं दिया है। हालांकि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की सप्लाई को लिमिटेड रखा है और इसकी 100 यूनिट्स को ही बेचा जाएगा। अभी तक इस स्मार्टफोन की 14 यूनिट्स को ऑर्डर किया जा चुका था।
Meizu Zero स्पेसिफिकेशन
जैसा हम आपको पहले बता चुके हैं कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को बटन लैस और होल लैस के साथ पेश किया है। फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें 3D unibody दी गई है जिसे सेरेमिक से तैयार किया गया है। स्मार्टफोन Super mCharge wireless चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
इसके साइड में वर्चुअल बटन्स दिए गए हैं, जो प्रेशर सेंसिटिव टेक्नोलॉजी के साथ काम करते हैं। फोन में 5.99-inch OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 845 SoC के साथ LPDDR4X RAM दी गई है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 12MP+20MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 20मेगापिक्सल कैमरा शामिल है।