लावा एक्स 10 के 10 दमदार फीचर्स जो बनाते हैं इसे ख़ास..!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन मार्केट में मिड रेंज में कई सारे फोन मौजूद हैं। लेकिन लावा एक्स 10 खुद को इस भीड़ में अलग करता है। लावा एक्स 10 की खास बात है कि इसमें 3 जीबी रैम दी गयी है, साथ ही यह 4जी फोन है। कंपनी ने अपने इस शानदार फोन की कीमत 11,500 रुपए रखी है।

लावा एक्स 10 की मजबूत स्टाइलिश बनावट इसे और भी बेहतर बनाती है। लावा एक्स 10 अपने इन दमदार फीचर्स के साथ कई अच्छे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

देखिए लावा एक्स 10 के टॉप 10 फीचर्स-

डिस्प्ले

डिस्प्ले

लावा एक्स 10 में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी डेंसिटी 294पीपीआई है। इसमें अनब्रेकेबल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी है। यह डिस्प्ले सनलाइट में भी साफ़ देखा जा सकता है।

पावरफुल रैम

पावरफुल रैम

यह शानदार हैंडसेट 3जीबी रैम के साथ आता है। फोन 3जीबी रैम के साथ काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है और आप इसमें हाई ग्राफ़िक गेम्स खेलते हैं तब भी इसके हीट होने की कोई सम्भावना नहीं है।

4जी एलटीई सपोर्ट
 

4जी एलटीई सपोर्ट

लावा एक्स 10 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसके दोनों ही सिम स्लॉट में 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। आप इसमें 4जी सपोर्ट के साथ अल्ट्रा-हाई नेटवर्क स्पीड का अनुभव ले सकते हैं।

कैमरा

कैमरा

इसका कैमरा डिटेलिंग में फोटो कैप्चर करता है। 13 मेगापिक्सल का यह रियर कैमरा डुअल एलईडी फ़्लैश के साथ आता है। यह कैमरा हर तरह की लाइट में बेहतर फोटो खींच सकता है।

वाइड एंगल लेंस

वाइड एंगल लेंस

लावा एक्स10 में 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

स्मार्टफोन में मीडिया टेक एमटी6735 सीपीयू क्वाड कोर 1.3GHz दिया है।

बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ

इस हैंडसेट में 2900 mAh ली-पो बैटरी है। जो कि कंपनी के अनुसार 209 घंटों का स्टैंडबाय व 18 घंटों तक का टॉक टाइम देती है।

सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर

लावा एक्स 10 एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। लेकिन कंपनी का कहना है कि इसे एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो में अपग्रेड किया जा सकता है।

स्टोरेज

स्टोरेज

यह डिवाइस 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया का सकता है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

4जी के अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी सपोर्ट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lava x 10 is another smartphone in mid range. but with its great features and descent specification it is able to stand out in the crowd.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X